Tuesday, August 19, 2008

मुशर्रफ़ के भविष्य पर संशय बरक़रार - अगस्त 19 , 2008

परवेज़ मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े के बाद पाकिस्तान में सत्तारुढ़ गठबंधन उनका उत्तराधिकारी तय करने की प्रक्रिया शुरु कर रहा है। इस बीच मुशर्रफ़ के भविष्य को लेकर गठबंधन में मतभेद पैदा हो गए हैं।

गठबंधन सरकार की अगुआई कर रही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने संकेत दिए हैं कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ मुक़दमे नहीं चलाए जा सकते हैं।दूसरी ओर सहयोगी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेता नवाज़ शरीफ़ इस बात पर अड़े हुए हैं कि संविधान का उल्लंघन करने के आरोप में मुशर्रफ़ को न्यायालय के समक्ष उत्तरदायी ठहराया जाए।

मुशर्रफ़ का उत्तराधिकारी चाहे कोई भी हो, ये तय है कि अगले राष्ट्रपति के अधिकारों में भारी कटौती हो जाएगी।

इस बीच परवेज़ मुशर्रफ़ के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान में कुछ जगहों पर सार्वजनिक जश्न मनाया गया।हालाँकि अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया सतर्क रही है। अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ मुहिम में मुशर्रफ़ की भूमिका की प्रशंसा की है, वहीं ब्रिटेन ने कहा है कि उन्होंने भ्रष्टाचार और भारत के साथ बातचीत आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई ।

इस्तीफ़ा

पाकिस्तान में जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया है और उन्होंने एक विदाई समारोह में भी हिस्सा लिया।

उसके बाद सीनेट के अध्यक्ष मोहम्मद मियाँ सूमरो ने कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाल लिया है।

टीवी पर सीधे प्रसारण में पूरे मुल्क को संबोधित करते हुए परवेज़ मुशर्रफ़ कहा कि वो पाकिस्तान के हित में इस्तीफ़ा दे रहे हैं।लगभग 75 मिनट के अपने संबोधन में वो काफ़ी भावुक दिखे।

उनका कहना था,'' मैंने अपने क़ानूनी सलाहकारों, सहयोगियों और क़रीबी समर्थकों से सलाह मशविरे के बाद ये फ़ैसला किया है। मुझे चार्जशीट या महाभियोग की चिंता नहीं है, मैंने देशहित में ये फ़ैसला किया है।'' उनका कहना था कि महाभियोग की प्रक्रिया से देश अनिश्चितता की ओर बढ़ जाता और यह व्यक्तिगत बहादुरी दिखाने का समय नहीं है।

परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा कि अपने पद पर रहते हुए उन्होंने अगर कोई ग़लतियाँ कीं वे अंजाने में हुईं और अब वह अपना भविष्य जनता के हाथों में सौंपते हैं।

परवेज़ मुशर्रफ़ का कहना था,'' मुझे चार्जशीट और महाभियोग की चिंता नहीं है क्योंकि कोई भी आरोप साबित नहीं हो सकता है।''

उनका कहना था,''मैं जीतूँ या हारूँ, क़ौम और मुल्क की हार होगी और राष्ट्रपति पद की गरिमा को ठेस पहुँचेगी। लिहाजा मैंने मुल्क और लोकतंत्र की बेहतरी के लिए ये क़दम उठाया है।'' उनका कहना था, "मुझ पर लगाए गए आरोप सिद्ध हों या न हों, यह तय है कि इससे देश की स्थिरता को आघात पहुँचेगा"।

मुशर्रफ़ पर महाभियोग के तहत संविधान का उल्लंघन करने और अनुचित व्यवहार करने के आरोप हैं।

उपलब्धियाँ का बखान

मुशर्रफ ने 1999 में सैनिक तख्तापलट के ज़रिए पाकिस्तान में सत्ता पर काबिज़ हुए थे।

अपने भाषण में उन्होंने अपने नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया।

उनका कहना था कि कुछ लोग नौ साल की नीतियों को ग़लत ठहरा रहे हैं जो ठीक नहीं है और मुल्क के साथ धोखा है।परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान से बेपनाह मुहब्बत है और उन्होंने इसके विकास के लिए तन, मन, धन की बाजी लगा दी।

उनका कहना था कि पिछले नौ वर्षों में उन्होंने अनेक चुनौतियों का सामना किया और इसमें मुल्क की बेहतरी सबसे आगे रखी।

परवेज़ मुशर्रफ़ का कहना था कि उन्होंने दिल की गहराइयों से ‘सबसे पहले पाकिस्तान’ का नारा दिया।

उन्होंने विपक्ष के आरोपों को ग़लत ठहराया और कहा कि बदकिस्मती से कुछ लोग झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं और झूठ को सच करने की कोशिश कर रहे हैं।

मुशर्रफ़ का कहना था कि ये आवाम को धोखा देने की कोशिश की है और इससे पाकिस्तान को नुक़सान पहुँचेगा।

उन्होंने कहा कि उन्होंने लोकतंत्र को बढ़ावा दिया, स्थानीय चुनाव और दो दो चुनाव कराए।

मुशर्रफ़ का कहना था कि उन्होंने पाकिस्तान को एक नई पहचान दी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका रुतबा कायम किया।

रास्ता देने की कोशिश

पिछले कई दिनों से ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि ब्रिटेन और अमरीका के कूटनयिक परवेज़ मुशर्रफ़ के लिए सुरक्षित रास्ता निकालने की कोशिश में बातचीत कर रहे हैं। ये कूटनयिक चाहते थे कि मुशर्रफ़ स्वेच्छा से पद छोड़ दें और उनके ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुक़दमा न चलाया जाए।

दूसरी ओर पीएमएल (नवाज़) के शीर्ष नेता नवाज़ शरीफ़ ने ज़ोर देकर कहा था कि वे परवेज़ मुशर्रफ़ को कोई सुरक्षित रास्ता देने या उनके ख़िलाफ़ मुकदमा न चलाए जाने का वादा करने के ख़िलाफ़ हैं।

उल्लेखनीय है कि देशद्रोह का आरोप सिद्ध होने पर फाँसी तक की सज़ा दी जा सकती है।

लेकिन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) का कहना है कि मुशर्रफ़ पर देशद्रोह का मुक़दमा चले या नहीं, इसका फ़ैसला संसद को करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मुशर्रफ़ ने पिछले वर्ष सेनाध्यक्ष का पद छोड़ दिया था। फ़रवरी महीने में हुए चुनाव में उनका समर्थन करने वाली पार्टियों को भारी हार का सामना करना पड़ा था।

English Translation

ISLAMABAD (AFP) — Pervez Musharraf faced an uncertain fate on Tuesday after his resignation as president of Pakistan, as the country's fractious ruling coalition prepared to pick a replacement for the key US ally.

The former army chief bowed out in a televised address on Monday to avoid the threat of impeachment charges by the nuclear-armed nation's government, nine years after he grabbed power in a bloodless military coup.

Speculation swirled that Musharraf's decision came after a deal brokered by Pakistan's powerful military and the United States to avoid criminal charges, but it remained unclear where he would spend his retirement.

Officials from both the ruling coalition and the security services said that in the wake of his resignation Musharraf would travel to close ally Saudi Arabia in coming days to perform Muslim rites.

A senior coalition official told AFP that Musharraf would then head for London or Turkey, but his aides insisted he would return after his religious duties in the Gulf kingdom.

The party of Nawaz Sharif, who was ousted by Musharraf in 1999, has said that the former president should not be granted a safe exit but the leading group in the coalition, led by the widower of slain opposition leader Benazir Bhutto, has remained quiet.

Musharraf's decision to quit came after the coalition said it was ready to press ahead with impeachment as early as Tuesday on charges that reportedly included violating the constitution.

His troubles began last year after his move to sack the judges sparked mass protests. He declared a state of emergency in November and then was compelled to quit as army chief within weeks.

He was also backed into a corner by the resurgence of Islamic extremism in the tribal areas along Pakistan's border with Afghanistan, who launched a massive wave of attacks last year that left more than 1,000 dead.

In his lengthy television address, the linchpin in the US-led "war on terror" said that charges against him would never stand up, but said he was resigning to avoid a damaging battle with the coalition over his impeachment.

Meanwhile the coalition, which defeated Musharraf's allies in elections in February, was set to begin discussions on the next president and on the restoration of senior judges sacked under the ex-General's emergency rule in November.

Senate chairman Mohammedmian Soomro -- who also served as caretaker prime minister during emergency rule -- is standing in as acting president.

An official at Pakistan's election commission said that a new president had to be chosen within 30 days of Musharraf's resignation.

Bhutto's widower and the most powerful figure in the coalition, Asif Ali Zardari, is likely too much of a divisive figure to stand for the presidency, officials in both coalition parties said.

The government was considering a candidate from one of Pakistan's smaller provinces, the officials said, including Mehmud Khan Achakzai, from a nationalist party in southwestern Baluchistan province, and Mehmud Khan Achakzai from southern Sindh province.

It could also opt for a female candidate including the speaker of the national assembly, or lower house of parliament, Fehmida Mirza, the officials added.

Meanwhile the issue of the judges continues to plague the coalition.

It agreed in May to restore the judges whom Musharraf ousted in order to push through his allegedly unconstitutional re-election for another five-year term as president, but has failed to do so.

Divisions between the coalition partners, who feuded throughout the Musharraf's time in power in the 1990s, could further threaten Pakistan's stability and even herald fresh elections as it combats a spiralling economic crisis and mounting Islamist militancy.

World leaders urged Pakistan to place a premium on stability and unity following Musharraf's resignation.

"President Bush looks forward to working with the Government of Pakistan on the economic, political and security challenges they face," US National Security Council spokesman Gordon Johndroe said in a statement on behalf of the US leader.

No comments: