Thursday, September 25, 2008

पाक में 2 आत्मघाती ट्रकों की तलाश - सितम्बर 25, 2008

हिन्दी रूपांतरण
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने विस्फोटकों से लदे 2 ट्रकों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि आत्मघाती बम हमलों के लिए निकले 3 वाहनों में ये दोनों ट्रक भी शामिल थे।

खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को सूचित किया था कि विस्फोटकों से लदे 3 ट्रकों ने राजधानी इस्लामाबाद में प्रवेश किया है। इनमें से एक ने शनिवार को मैरियट होटल में विस्फोट को अंजाम दिया। अखबार डेली टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से कहा कि दो अन्य ट्रकों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने चेतावनी जारी की थी कि आतंकवादी संगठन पाकिस्तान के कराची जैसे दूसरे बड़े शहरों में हमले कर सकते हैं। इसके बाद ही विस्फोटकों से लदे वाहनों की तलाश शुरू हुई।

सूत्रों ने कहा कि ट्रक अभी भी शहर में ही हैं और पुलिस ने हाई अलर्ट कर दिया है। महत्वपूर्ण इमारतों के आसपास और अधिक जवानों को तैनात किया जा रहा है। पूरे इस्लामाबाद में गश्त बढ़ा दी गई। सरकार ने खासतौर पर चीनी नागरिकों की पुख्ता सुरक्षा का आदेश दिया।

English Translation
ISLAMABAD, Pakistan (AP) — A militant group that claimed to be behind the deadly Marriott Hotel bombing in Pakistan's capital threatened more attacks Wednesday, warning again that Pakistanis should stop cooperating with the United States.

In a cell phone message to reporters, the little known group calling itself "Fedayeen al-Islam" — "Islam commandos" — referred to the owner of the Marriott by name.

"All those who will facilitate Americans and NATO crusaders like (owner Sadruddin) Haswani, they will keep on receiving the blows," said the message, which was in English.

It was impossible to verify the identity of the group or say whether it was in a position to make good on the threat. Pakistani officials were not immediately available for comment.

No comments: