मुम्बई: मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह भ्रमणकारी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम का नेतृत्व करेंगे। बोर्ड अध्यक्ष एकादश व ऑस्ट्रेलिया के बीच चार दिवसीय मैच 2 से 5 अक्टूबर तक हैदराबाद में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के महासचिव निरंजन शाह ने उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीम के विकेटकीपर पार्थिव पटेल होंगे। टीम ये हैं- युवराज सिंह कप्तान, एस.बद्रीनाथ उपकप्तान, वसीम जाफर, आकाश चोपड़ा, रोहित शर्मा, विराट कोहली, पार्थिव पटेल, इरफान पठान,एस.श्रीसंथ, पीयूष चावला, प्रज्ञान ओझा, पंकज सिंह, मनप्रीत गोनी, योगेश टकवाले, राकेश ध्रुव। युवी ने विराम लगाया
युवराज सिंह के बारे में कहा जाता रहा है कि उनकी नाइट पार्टी इमेज के कारण बीसीसीआई कभी भी उन्हें कप्तानी नहीं सौंपेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम का कप्तान बनाए जाने के साथ ही उन धारणाओं पर विराम लग गया है। युवी ने भी कप्तान बनाए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं अपनी टीम को बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर सकूं।
सुरेश रैना कप्तान होंगे
निरंजन शाह ने बताया कि न्यूजीलैंड -ए के खिलाफ चेन्नई में 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तथा 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक खेले जाने वाले दो मैचों के लिए सुरेश रैना को भारत-ए टीम का कप्तान बनाया गया है। भारत-ए टीम इसप्रकार है- सुरेश रैना कप्तान, जयदेव शाह उपकप्तान, एम।विजय, शिखर धवन, साहिल कुकरेजा, चेतेश्वर पुजारा, यूसुफ पठान, रवींद्र जडेजा, वृद्धिमान साहा, अशोक ढिंढा, धवल कुलकर्णी, एस.त्यागी, अमित मिश्रा, प्रदीप सांगवान व मोहनिश परमार।
English Translation
MUMBAI: Yuvraj Singh has been named captain of the BCCI President’s XI for the four-day warm cricket match against Australia to be played at Hyderabad from October 2 to 5.
Suresh Raina will lead the India ‘A’ team against New Zealand ‘A’ in the two four-day matches to be played in Chennai from September 28 to October 1 and from October 3 to 6.
The teams were selected by Dilip Vengsarkar and his committee at Baroda on Tuesday.
The teams: BCCI President’s XI: Yuvraj Singh (Capt.), S. Badrinath, Wasim Jaffer, Akash Chopra, Rohit Sharma, Virat Kholi, Parthiv Patel, Irfan Pathan, S. Sreesanth, Piyush Chawla, Pragyan Ojha, Pankaj Singh, Manpreet Gony, Yogesh Takawale, Rakesh Dhruv.
India ‘A’: Suresh Raina (Capt.), Jaydev Shah, M. Vijay, Shikhar Dhawan, Sahil Kukreja, Cheteshwar Pujara, Yusuf Pathan, Ravindra Jadeja, Wriddhiman Saha, Ashok Dinda, Dhaval Kulkarni, S. Tyagi, Amit Mishra, Pradip Sangwan, Mohnish Parmar.
No comments:
Post a Comment