हिन्दी रूपांतरण
लंदन:तालिबान को अपनी सरकार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई में जगह देने की संभावना व्यक्त की है बशर्ते वे लड़ाई खत्म करने के लिए कोई शांति समझौता करें।
मीडिया की खबरों में रविवार को कहा गया कि सऊदी अरब में एक गुप्त बैठक में करजई के भाई कयून के जरिए यह पेशकश की गई। ब्रिटेन इस बैठक से अवगत था। अमेरिका ने हालांकि साफ कर दिया है कि वे तालिबान से तो बातचीत कर सकते हैं लेकिन अलकायदा के साथ यह संभव नहीं है।
संडे टेलीग्राफ के अनुसार अमेरिका और मित्र देश इस बात पर जोर देंगे कि तालिबान अलकायदा से अलग हो तथा सौदेबाजी के एवज में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मौजूद अंतरराष्ट्रीय आतंकियों के बारे में सूचना दे। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि सार्वजनिक तौर पर इस दिशा में कम प्रगति हुई है लेकिन ब्रिटिश सैनिक कमांडर और राजनयिक लड़ाई खत्म करने के लिए तालिबान से बातचीत के पक्ष में हैं।
ब्रिटिश खुफिया सूत्र अब मानते हैं कि तालिबान भी सौदेबाजी के लिए राजी हो सकता है जिसके तहत तालिबान नेताओं को अपने घर लौटने की अनुमति हो, वे यहां तक कि सत्ता में भागीदार हों और अभियोजन से उन्हें छूट मिले।
English Translation
LONDON: A Taliban commander killed by British commandoes in Afghanistan last year was a Pakistani military officer, a British newspaper reported o
n Sunday quoting highly placed Afghan officials.
The Sunday The news comes ahead of a visit by Afghan President Hamid Karzai to London next month. Last year's discovery was the first physical evidence of covert Pakistani military operations against British forces in Afghanistan even though Islamabad insists it is a close ally in the war against terror, said the paper.
It said British officials covered up the incident and refused to make it public, leading to a row with Karzai, who has long accused Briatin of viewing Afghanistan through eyes of Pakistani military intelligence.
The Sunday Times quoted a source close to Karzai as saying the Afghan president was furious that UK had refused to release the evidence and threatened to expel British diplomats.
Some months later Karzai expelled two British officials after being told they were holding secret negotiations with the Taliban.
लंदन:तालिबान को अपनी सरकार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई में जगह देने की संभावना व्यक्त की है बशर्ते वे लड़ाई खत्म करने के लिए कोई शांति समझौता करें।
मीडिया की खबरों में रविवार को कहा गया कि सऊदी अरब में एक गुप्त बैठक में करजई के भाई कयून के जरिए यह पेशकश की गई। ब्रिटेन इस बैठक से अवगत था। अमेरिका ने हालांकि साफ कर दिया है कि वे तालिबान से तो बातचीत कर सकते हैं लेकिन अलकायदा के साथ यह संभव नहीं है।
संडे टेलीग्राफ के अनुसार अमेरिका और मित्र देश इस बात पर जोर देंगे कि तालिबान अलकायदा से अलग हो तथा सौदेबाजी के एवज में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मौजूद अंतरराष्ट्रीय आतंकियों के बारे में सूचना दे। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि सार्वजनिक तौर पर इस दिशा में कम प्रगति हुई है लेकिन ब्रिटिश सैनिक कमांडर और राजनयिक लड़ाई खत्म करने के लिए तालिबान से बातचीत के पक्ष में हैं।
ब्रिटिश खुफिया सूत्र अब मानते हैं कि तालिबान भी सौदेबाजी के लिए राजी हो सकता है जिसके तहत तालिबान नेताओं को अपने घर लौटने की अनुमति हो, वे यहां तक कि सत्ता में भागीदार हों और अभियोजन से उन्हें छूट मिले।
English Translation
LONDON: A Taliban commander killed by British commandoes in Afghanistan last year was a Pakistani military officer, a British newspaper reported o
n Sunday quoting highly placed Afghan officials.
The Sunday The news comes ahead of a visit by Afghan President Hamid Karzai to London next month. Last year's discovery was the first physical evidence of covert Pakistani military operations against British forces in Afghanistan even though Islamabad insists it is a close ally in the war against terror, said the paper.
It said British officials covered up the incident and refused to make it public, leading to a row with Karzai, who has long accused Briatin of viewing Afghanistan through eyes of Pakistani military intelligence.
The Sunday Times quoted a source close to Karzai as saying the Afghan president was furious that UK had refused to release the evidence and threatened to expel British diplomats.
Some months later Karzai expelled two British officials after being told they were holding secret negotiations with the Taliban.
No comments:
Post a Comment