Friday, November 14, 2008

सहवाग-गंभीर आउट, स्कोर 150 के पार - नवम्बर 14, 2008

हिन्दी रूपांतरण
राजकोट में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में सहवाग और गंभीर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 150 रनों के आकंड़े को पार कर गया है। पहले विकेट के तौर पर गंभीर का विकेट गिरा उसके थोड़ी देर बाद सहवाग पवैलियन लोट गए।

गौतम गंभीर ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए आठ चौकों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। जबकि सहवाग ने तीन छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। एसके रैना और युवराज सिंह मैदान पर खेल रहे हैं। 25 ओवरों की समाप्ति पर भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट गँवाकर 150 के पार पहुंच गया है।

गेंदबाज़ी का निर्णय इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया किया था। भारतीय टीम में तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा एड़ी में लगी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह आरपी सिंह को जगह दी गई है।

वहीं मुरली विजय को भी टीम में जगह नहीं मिल पाई है और मुनाफ़ पटेल को खेलने का मौक़ा दिया गया है। सात वनडे मैचों की इस सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सिरीज़ जीतने के बाद भारतीय टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ उतर रही है वहीं इंग्लैंड की टीम के सामने अच्छे प्रदर्शन की चुनौती है।

अभ्यास मैच में मुंबई एकादश के ख़िलाफ़ इंग्लैंड का प्रदर्शन ख़राब रहा है। हालांकि मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में इंग्लैंड टीम के कप्तान केविन पीटरसन का कहना था,'' अगर एक दो मैच हारते हैं तो ऐसा नहीं है कि हमारा मनोबल गिर गया है।

जीत हार तो लगी रहती है लेकिन हम हमेशा सकारात्मक होकर ही खेलते हैं। '' उधर भारतीय कप्तान धोनी ने कहा कि मैचों में भारत किस मानसिकता से उतरता है यही सबसे ज़रुरी है और ख़ासकर तब जब भारत मैच हार रहा हो।

हालांकि भारतीय टीम के साथ थकान एक समस्या हो सकती है क्योंकि टीम के कई खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया सीरिज़ के बाद आराम का मौका नहीं मिल पाया है। इशांत शर्माइशांत शर्मा चोट की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं वनडे मैचों में भारत का प्रदर्शन पिछले दिनों में काफ़ी बेहतर तो रहा है लेकिन घरेलू मैदान पर भारत पिछले एक साल में पहला मैच खेलेगा।

उधर एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड ने पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका को उन्ही के मैदान पर 4-0 से हराया है इसलिए इंग्लैंड की टीम को कम आकना सही नहीं होगा। लेकिन भारतीय टीम को भारतीय पिचों पर हराना आसान नहीं है ये सब जानते हैं। एकदिवसीय शृंखला में जहां भारत के ईशांत शर्मा एड़ी की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी टीम में हैं जो खुद को साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करने वाले हैं।

भारत की ओर से युवराज सिंह, युसुफ़ पठान और सुरेश रैना पर सबकी नज़र होगी। युवराज सिंह पिछले दिनों बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उनकी जगह अब पक्की नहीं मानी जाती है।

उधर इंग्लैंड की टीम में केविन पीटरसन के अलावा एंड्रयू फ्लिंटाफ़ और जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ी है मैच का पासा पलटने में सक्षम माने जाते हैं।

जहां तक पिच की बात है तो पिच के क्यूरेटर धीरज प्रसन्ना कहते हैं कि तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआत में फ़ायदा मिलेगा पिच से लेकिन उसके बाद पिच बल्लेबाज़ों को मदद करेगी।

English Translation
Ishant Sharma, the Indian fast bowler, has been ruled out of the first ODI against England in Rajkot on Friday due to an ankle sprain.

Ishant, who was Man of the Series in the recent Test series against Australia, has been advised five days' rest, a BCCI release said.

"He is undergoing his rehabilitation at present and is making good progress," N Srinivasan, the BCCI secretary, said.

"Hence he would not be available for the first ODI against England."

Apparently, the team management had informed the BCCI that Ishant aggravated the injury due to his "bowling overload" during the last Test against Australia in, which India won by 172 runs to clinch the four-Test series 2-0.

Ishant bowled 35 overs in the final Test and took four wickets to complete a highly successful series In Nagpur, which he sent down 138 overs for 15 wickets.

The team management was planning to get MRI scan done on Ishant as a preventive measure and assess the injury in consultation with Mumbai-based doctor Anant Joshi, who is a member of the ICC's medical committee.

Ishant's injury will hit India's fast-bowling options for the series opener against England, leaving captain Mahendra Singh Dhoni with Zaheer Khan, RP Singh and Munaf Patel.

Zaheer bowled 145।5 overs during the four-Test series against Australia.

Munaf and RP Singh last played for India in August against Sri Lanka in Colombo during the five-ODI series, a series that Ishant missed.

The Indian team has reached Rajkot and is scheduled to have a practice session in the afternoon, while England is arriving in the evening and will have their nets on Thursday.

No comments: