Tuesday, November 18, 2008

भारत में भी खेल सकते हैं सीरीज : पीसीबी - नवम्बर 18, 2008

हिन्दी रूपांतरण
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज को वह सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम के पाकिस्तान आने से इंकार करने की स्थिति में भारत में ही खेले जाने की पेशकश कर सकता है।

पीसीबी के अध्यक्ष एजाज बट ने कहा कि अगर भारत सरकार अपनी टीम को सुरक्षा कारणों से आगामी जनवरी-फरवरी में सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की अनुमति नहीं देगी तो वह इस सीरीज को भारतीय जमीन पर भी खेले जाने के विकल्प पर विचार कर सकते हैं। बट ने कहा, पहले ही कई विदेशी टीमों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान हुआ है और हमें भारतीय टीम के दौरे से यह स्थिति सुधरने की उम्मीद है।

वैसे अगर ऐसा नहीं हो सका तो हम भारत में भी यह सीरीज खेलने पर विचार कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के इस दौरे पर संदेह का वातावरण गत दिनों बना जब भारत सरकार ने सुरक्षा वजहों से अपनी जूनियर हाकी टीम को पाकिस्तान जाने से अचानक रोक दिया।

English Translation
Shoaib Malik might have led Pakistan to a convincing 3-0 whitewash against the West Indies but as decided earlier, a review of his leadership qualities will be done, says Pakistan Cricket Board Chairman Ezaj Butt. "Malik has done well but his captaincy tenure ends in December. We will sit down and review his performance and decide for the future,"

Butt said. PCB Chairman also confirmed that the option of switching the Test series with India was very much under consideration. Chairman also confirmed that the option of switching the Test series with India was very much under consideration. "If the Indians come on schedule it will also mean we can host the Champions Trophy. Indians are due to play three Tests, five One-dayers and a one-off Twenty20 game in Pakistan from the first week of January.

The Indians are due to play three Tests, five One-dayers and a one-off Twenty20 game in Pakistan from the first week of January. However, the cancellation of India's junior hockey team tour to Pakistan on security issues has put a question mark over Indian team's visit to the strife-torn nation.

No comments: