हिन्दी रूपांतरण :
सत्यम के घोटाले के बाद अब कर्मचारियों पर भी गाज गिरनी शुरू हो गई है। अभी तक खबरें आ रही थीं कि सत्यम स्टाफ से 10,000 लोगों की छटनी हो सकती है लेकिन अब खबर है कि स्टाफ को दो महीने तक कोई सेलरी भी नहीं मिलेगी।
सत्यम के कर्मचारियों के अनुसार उन्हें ई-मेल द्वारा यह सूचना दी गई है। साथ ही कंपनी ने बुरे समय में सहयोग की भी अपील की है। वहीं कंपनी प्रवक्ता इस तरह के मेल से इंकार कर रहे हैं। साथ ही उनका कहना है कि छटनी संबंधी खबरों के बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि आठ हजार करोड़ के घोटाले के बाद सत्यम की आर्थिक हालत काफी खराब हो चुकी है और कर्मचारियों की सैलरी पर उसे प्रति माह करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
English Translation:
To leave or not to leave’, this could be the biggest question in the minds of the 53,000 odd employees at the troubled Satyam Computer Services.
If they decide to move out, they should be prepared to settle for a smaller pay packages, may be up to 20 per cent lower, as fewer new jobs are expected to be there this year due to the current slowdown, say head hunters. And, if they stay with Satyam there will always be nagging worries about their salaries and their future, Satyam employees say.
In the past 48 hours, online job sites and head hunters have postings of about 20,000 resumes of the scam hit company.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment