Monday, January 12, 2009

सोरेन का इस्‍तीफा मंजूर हुआ - जनवरी 12, 2009

हिन्दी रूपांतरण:
झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने सोमवार को राज्यपाल सैयद सिब्ते रिजवी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर उन्हें तब तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कहा है, जब तक कि नए मुख्यमंत्री का चयन नहीं कर लिया जाता। उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर पार्टी विधायक चंपई सोरेन का नाम यूपीए नेतृत्व को फैक्स किया है। एक पंक्ति के फैक्स संदेश में कहा गया है कि चंपई सोरेन को शनिवार रात पार्टी (झारखंड मुक्ति मोर्चा) का अध्यक्ष चुना गया और वह मेरी जगह लेने के लिए पार्टी की पसंद हैं।

चंपई को सोरेन का उत्तराधिकारी नामित किए जाने के बारे में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस संबंध में यूपीए अंतिम निर्णय लेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी राज्य में राष्ट्रपति शासन के पक्ष में नहीं है। गौरतलनब है कि तमाड़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में शिकस् पाने के बाद सोरने पर इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा था।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि तमाड़ विधानसभा उपचुनाव हारने वाले सोरेन अपना त्यागपत्र देने से पहले दिल्ली से संदेश की प्रतीक्षा कर रहे थे। 53 वर्षीय चंपई सोरेन सरेइकेला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और पिछले साल अगस्त में शिबू सोरेन के मुख्यमंत्री पद संभालने से पहले तक जेएमएम के नेता थे। इस बीच यूपीए विधायकों की विभिन्न स्थानों पर बैठकें हो रही हैं और इसके नेता राज्य की राजनीतिक स्थिति एवं पार्टी के नेता पर चर्चा कर रहे हैं।

English Translation:

Jharkhand Chief Minister Shibu Soren resigned on Monday following an ultimatum set by his allies in the United Progressive Alliance (UPA) in the wake of his defeat in a by-election he needed to win. He wants fresh polls if his nominee is not made the next Chief Minister.Soren handed over his resignation to Governor Syed Sibte Razi. He was accompanied by his cabinet members.

He immediately told reporters outside the governor's house that he would prefer fresh polls in the state if his nominee from his party, the Jharkhand Mukti Morcha, was not appointed Chief Minister in his place. Shibu Soren had on Sunday said he wanted Champai Soren of his party to be the next Chief Minister.A few minutes earlier, Deputy Chief Minister and independent legislator Stephen Marandi had also resigned to protest the chief minister's delay in quitting the post.

Soren, who became chief minister in August 2008, needed to be elected to the state assembly by February 27 under the constitutional requirement but he lost the Tamar by-election last week.

1 comment:

Unknown said...

कुर्सी खिसक गई नीचे से,
आ गए गुरूजी जमीन पर.