Wednesday, January 21, 2009

वायुसेना के दो विमान आपस में टकराए - जनवरी 21, 2009

हिन्दी रूपांतरण:

कर्नाटक के बीदर जिले में कुंटा जंगल के पास वायुसेना के दो सूर्यकिरण विमान हवा में टकराकर दुर्घटनाग्रस् हो गया। इस हादसे में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। यह हादसा विमान चालकों की ट्रेनिंग के दौरान हुआ।

वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक यह विमान दुर्घटना बुधवार को सुबह हुई। हादसे में विंग कमांडर आरएस धालीवाल की मौत हो गई है।

कामरान नामक स्थान पर दो सूर्यकिरण विमान आपस में टकरा गए जिससे विमान में हवा में ही आग लग गई। एक विमान के पायलट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे विमान में सवार पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए सकुशल धरती पर लैंडिंग करने में सफल रहा। दूसरे विमान का पायलट भी गंभी ररूप से घायल है।

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त पायलट को हार्टअटैक गया था, जिस कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक भारतीय वायु सेना ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि आम लोगों को इससे कोई क्षति नहीं पहुंची है।

बीदर एयरबेस पर सूर्य किरन विमान की यह दूसरी दुर्घटना है। इससे पहले मार्च 2006 में यहां एक विमान दुर्घटना हुई थी, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई थी।

English Translation:

An IAF fighter pilot on a training sortie was killed when a Surya Kiran trainer aircraft crashed in Bidar in Karnataka this morning.

According to sources, the pilot was on the Kiran Mk II trainer aircraft, when the mishap occurred.

"The aircraft took off from Bidar and the crash took place a few minutes later at a vacant plot near the air force station," sources added.

The Air Headquarters has ordered an inquiry into the mishap.

The Surya Kiran aerobatics team is the successor of the Thuderbolt team of the IAF, which was formed in 1982 as a fulltime public display team. The team comprises 13 pilots with only nine pilots flying at any given time.

Surya Kiran is rated as one of the best aerobatics formation team in the world along with the "Red Arrows" of the British Royal Air Force and Canada''s "Snow Birds"

No comments: