हिन्दी रूपांतरण:
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रविवार तड़के राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया।
आतंकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल, पांच हथगोले, आरडीएक्स, डेटोनेटर, पाकिस्तानी पासपोर्ट, 120 जिंदा कारतूस और 18,000 रुपये नकद बरामद किए गए।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और (एटीएस) के प्रमुख बृजलाल ने रविवार को लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ नोएडा के सेक्टर 97 इलाके में तड़के 2.15 बजे हुई। दोनों आतंकवादी सफेद रंग की मारुति 800 कार में सवार थे।
बृजलाल ने कहा कि पुलिस ने जब कार में सवार आतंकवादियों को रोकने का प्रयास किया तो उनलोगों ने पुलिस पर गोलियां चलाई, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा, “इस बीच कार अनियंत्रित हो गई और वह सड़क से किनारे आ गई। पुलिस के जवानों ने सड़क पर बने डिवायडर की आड़ लेते हुए संदिग्ध आतंकवादियों पर गोलियां चलाईं। संदिग्ध आतंकवादियों की गोली से एटीएस के एक आरक्षी विनोद कुमार सिंह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।”
बृजलाल ने कहा कि मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल दोनों आतंकवादियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तान के रहीमयार खान का रहने वाला फारुख ऊर्फ अली अहमद और रावलकोट का रहने वाल अबू इस्माइल के रूप में हुई।
बृजलाल ने कहा कि पुलिस आतंकवादियों के स्थानीय संपर्को की जांच कर रही है।
लखनऊ में एटीएस के सूत्रों ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों से लगता है इन संदिग्ध आतंकवादियों का संपर्क आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से था। संभवत: इनकी योजना सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर तबाही मचाने की थी।
इधर, नोएडा के आरक्षी अनिल समानिया ने कहा कि कार का नंबर प्लेट बजाज चेतक स्कूटर का है, जिसे गाजियाबाद के किसी व्यक्ति ने खरीदा था। उन्होंने कहा कि कार का ईंजन और चेसिस नंबर मिटा दिया गया था।
English Translation:
The Maruti 800 car used by the suspected militants had a fake registration number, and its chassis and engine numbers were also tampered with, the police said.
While the registration number (UP14E9531) was found to be that of a Bajaj Chetak scooter, registered in the name of one Pawan Verma in Ghaziabad, the chassis and engine numbers were illegible, the police said.
Ghaziabad police first picked up Verma from Shahpur-Bamheta village near Lal Kuan for questioning — three others who had bought the scooter from him in turn were also picked up.
Verma told the police that he had sold the scooter some years ago to an acquaintance, a resident of Dadri named Anuj Sharma. According to the police, Sharma in turn said he had sold it to a friend Krishna, who said he sold it a few months after buying to a fruit-seller in Dadri.
A police team then picked up the fruit-seller, Monu, who works in the Dadri fruit mandi.
“The trail led to these people one after the other. We had to bring all of them to the police station for questioning,” a Ghaziabad police officer said.
All four were in custody at Kavi Nagar police station and were being questioned when reports last came in on Sunday evening.
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रविवार तड़के राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया।
आतंकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल, पांच हथगोले, आरडीएक्स, डेटोनेटर, पाकिस्तानी पासपोर्ट, 120 जिंदा कारतूस और 18,000 रुपये नकद बरामद किए गए।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और (एटीएस) के प्रमुख बृजलाल ने रविवार को लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ नोएडा के सेक्टर 97 इलाके में तड़के 2.15 बजे हुई। दोनों आतंकवादी सफेद रंग की मारुति 800 कार में सवार थे।
बृजलाल ने कहा कि पुलिस ने जब कार में सवार आतंकवादियों को रोकने का प्रयास किया तो उनलोगों ने पुलिस पर गोलियां चलाई, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा, “इस बीच कार अनियंत्रित हो गई और वह सड़क से किनारे आ गई। पुलिस के जवानों ने सड़क पर बने डिवायडर की आड़ लेते हुए संदिग्ध आतंकवादियों पर गोलियां चलाईं। संदिग्ध आतंकवादियों की गोली से एटीएस के एक आरक्षी विनोद कुमार सिंह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।”
बृजलाल ने कहा कि मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल दोनों आतंकवादियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तान के रहीमयार खान का रहने वाला फारुख ऊर्फ अली अहमद और रावलकोट का रहने वाल अबू इस्माइल के रूप में हुई।
बृजलाल ने कहा कि पुलिस आतंकवादियों के स्थानीय संपर्को की जांच कर रही है।
लखनऊ में एटीएस के सूत्रों ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों से लगता है इन संदिग्ध आतंकवादियों का संपर्क आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से था। संभवत: इनकी योजना सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर तबाही मचाने की थी।
इधर, नोएडा के आरक्षी अनिल समानिया ने कहा कि कार का नंबर प्लेट बजाज चेतक स्कूटर का है, जिसे गाजियाबाद के किसी व्यक्ति ने खरीदा था। उन्होंने कहा कि कार का ईंजन और चेसिस नंबर मिटा दिया गया था।
English Translation:
The Maruti 800 car used by the suspected militants had a fake registration number, and its chassis and engine numbers were also tampered with, the police said.
While the registration number (UP14E9531) was found to be that of a Bajaj Chetak scooter, registered in the name of one Pawan Verma in Ghaziabad, the chassis and engine numbers were illegible, the police said.
Ghaziabad police first picked up Verma from Shahpur-Bamheta village near Lal Kuan for questioning — three others who had bought the scooter from him in turn were also picked up.
Verma told the police that he had sold the scooter some years ago to an acquaintance, a resident of Dadri named Anuj Sharma. According to the police, Sharma in turn said he had sold it to a friend Krishna, who said he sold it a few months after buying to a fruit-seller in Dadri.
A police team then picked up the fruit-seller, Monu, who works in the Dadri fruit mandi.
“The trail led to these people one after the other. We had to bring all of them to the police station for questioning,” a Ghaziabad police officer said.
All four were in custody at Kavi Nagar police station and were being questioned when reports last came in on Sunday evening.
No comments:
Post a Comment