हिन्दी अनुवाद:
विमानन कंपनियों ने उड़ान के किराए से संबंधित प्रोत्साहन योजनाएं वापस ले ली हैं। अब घरेलू हवाई सफर महंगा हो जाएगा। कंपनियों ने कहा, उनके द्वारा कम किराए की योजनाएं पेश करने के बावजूद यात्रियों ने हवाई सफर में वह दिलचस्पी नहीं दिखाई।
कंपनियों ने कुछ सैक्टरों में टिकट के बेसिक मूल्य में 2 हज़ार रुपए तक इजाफा भी किया है, लेकिन सामान्य किराए व फ्यूल सरचार्ज से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। एयर इंडिया, जेट एयरवेज व किंगफिशर एयरलाइंस ने कहा है कि हवाई किराए का फैसला अब बाजार पर निर्भर करेगा।
English Translation:
Domestic carriers have taken a U-turn. Air fares will now increase by Rs 1,000 to Rs 2,000 per ticket with most airlines withdrawing their promotional offers.
Low cost carriers like Spicejet, GO Air and Indigo have increased their minimum base fare on offer by nearly Rs 2,000 as against he zero base fare that they were offering until last week. Base fare offers of Re 0 or Rs 99 have been withdrawn with immediate effect. Jet Airways, Kingfisher Airlines, Air India and budget airlines like SpiceJet, IndiGo and GoAir seem to have acted simultaneously. This has never happened before in the industry.
विमानन कंपनियों ने उड़ान के किराए से संबंधित प्रोत्साहन योजनाएं वापस ले ली हैं। अब घरेलू हवाई सफर महंगा हो जाएगा। कंपनियों ने कहा, उनके द्वारा कम किराए की योजनाएं पेश करने के बावजूद यात्रियों ने हवाई सफर में वह दिलचस्पी नहीं दिखाई।
कंपनियों ने कुछ सैक्टरों में टिकट के बेसिक मूल्य में 2 हज़ार रुपए तक इजाफा भी किया है, लेकिन सामान्य किराए व फ्यूल सरचार्ज से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। एयर इंडिया, जेट एयरवेज व किंगफिशर एयरलाइंस ने कहा है कि हवाई किराए का फैसला अब बाजार पर निर्भर करेगा।
English Translation:
Domestic carriers have taken a U-turn. Air fares will now increase by Rs 1,000 to Rs 2,000 per ticket with most airlines withdrawing their promotional offers.
Low cost carriers like Spicejet, GO Air and Indigo have increased their minimum base fare on offer by nearly Rs 2,000 as against he zero base fare that they were offering until last week. Base fare offers of Re 0 or Rs 99 have been withdrawn with immediate effect. Jet Airways, Kingfisher Airlines, Air India and budget airlines like SpiceJet, IndiGo and GoAir seem to have acted simultaneously. This has never happened before in the industry.
No comments:
Post a Comment