हिन्दी अनुवाद:
अफगानिस्तान में पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। इस आशय की जानकारी अधिकारियों व मृतक के परिजनों की ओर से सोमवार को दी गई।प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय की ओर से चेन्नई में जारी एक बयान में कहा गया कि अगवा भारतीय नागरिक सिमोन परमनाथन की अपहर्ताओं के कब्जे में मौत हो गई है। इसके बारे में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
38 वर्षीय परमनाथन अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में एक इतालवी कंपनी में काम करते थे। पिछले वर्ष 13 अक्टूबर को उनका अपहरण कर लिया गया था। अपहर्ताओं ने रिहाई के बदले 50,000 डॉलर की मांग की थी।
वंसती ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि अफगानिस्तान के अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी है कि उनके पति की रविवार को हत्या कर दी गई। वसंती के अनुसार उनके पति की ईसाई होने और 50,000 डॉलर की फिरौती नहीं देने के कारण हत्या की गई।
उधर परमनाथन के भाई सुब्रमण्यम ने अफगानिस्तान से फोन पर बताया, “काबुल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने मुझे सुबह 10.30 बजे के आसपास बताया कि अपहर्ताओं के अनुसार कुछ दिनों से बीमार मेरे भाई की मौत हो गई है।” अपहर्ताओं ने अपने को मुजाहिदीन बताया है।
सुब्रमण्यम ने कहा, “अब मुझे इस बात का अंदाजा नहीं है कि भाई का शव कब प्राप्त हो पाएगा, क्योंकि अपहर्ता शव के लिए भी पैसे मांग रहे हैं।”
उधर नई दिल्ली स्थित आधिकारिक सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, “हम अफगानी अधिकारियों के संपर्क में हैं। परमनाथन की मौत की स्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। मौत के कारणों की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगी।” इधर, वसंती को आशा है कितमिलनाडु सरकार की ओर से उन्हें कुछ वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
English Translation:
Simon Paranthaman, 38, was abducted along with two Afghans in October from the Herat province in western Afghanistan.
An official at the Indian Ministry of External Affairs announced Monday that Afghan authorities had informed New Delhi that Simon died while in custody of his abductors. "We are gathering details. His family in India has been informed," the official said.
The man was working for Italian food company Ciano International. The company had been negotiating for months with the abductors, members of an unnamed militant group that had demanded a ransom of $200,000. It is not known if the Taliban were behind the abduction.
The Paranthaman family hopes to see action on the part of the Indian government for his body to be returned.
His elder sister Muniamma has told the Indian newspaper The Hindu that after killing Paranthaman, the militant group was requesting the release of the son of a terrorist, currently in an Afghan prison, before they would hand over Simon's body.
अफगानिस्तान में पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। इस आशय की जानकारी अधिकारियों व मृतक के परिजनों की ओर से सोमवार को दी गई।प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय की ओर से चेन्नई में जारी एक बयान में कहा गया कि अगवा भारतीय नागरिक सिमोन परमनाथन की अपहर्ताओं के कब्जे में मौत हो गई है। इसके बारे में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
38 वर्षीय परमनाथन अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में एक इतालवी कंपनी में काम करते थे। पिछले वर्ष 13 अक्टूबर को उनका अपहरण कर लिया गया था। अपहर्ताओं ने रिहाई के बदले 50,000 डॉलर की मांग की थी।
वंसती ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि अफगानिस्तान के अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी है कि उनके पति की रविवार को हत्या कर दी गई। वसंती के अनुसार उनके पति की ईसाई होने और 50,000 डॉलर की फिरौती नहीं देने के कारण हत्या की गई।
उधर परमनाथन के भाई सुब्रमण्यम ने अफगानिस्तान से फोन पर बताया, “काबुल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने मुझे सुबह 10.30 बजे के आसपास बताया कि अपहर्ताओं के अनुसार कुछ दिनों से बीमार मेरे भाई की मौत हो गई है।” अपहर्ताओं ने अपने को मुजाहिदीन बताया है।
सुब्रमण्यम ने कहा, “अब मुझे इस बात का अंदाजा नहीं है कि भाई का शव कब प्राप्त हो पाएगा, क्योंकि अपहर्ता शव के लिए भी पैसे मांग रहे हैं।”
उधर नई दिल्ली स्थित आधिकारिक सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, “हम अफगानी अधिकारियों के संपर्क में हैं। परमनाथन की मौत की स्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। मौत के कारणों की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगी।” इधर, वसंती को आशा है कितमिलनाडु सरकार की ओर से उन्हें कुछ वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
English Translation:
Simon Paranthaman, 38, was abducted along with two Afghans in October from the Herat province in western Afghanistan.
An official at the Indian Ministry of External Affairs announced Monday that Afghan authorities had informed New Delhi that Simon died while in custody of his abductors. "We are gathering details. His family in India has been informed," the official said.
The man was working for Italian food company Ciano International. The company had been negotiating for months with the abductors, members of an unnamed militant group that had demanded a ransom of $200,000. It is not known if the Taliban were behind the abduction.
The Paranthaman family hopes to see action on the part of the Indian government for his body to be returned.
His elder sister Muniamma has told the Indian newspaper The Hindu that after killing Paranthaman, the militant group was requesting the release of the son of a terrorist, currently in an Afghan prison, before they would hand over Simon's body.
No comments:
Post a Comment