हिन्दी अनुवाद:
मुंबई में हुए 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान जिंदा पकड़े गए एकमात्र पाकिस्तान आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब की जान को भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से खतरा है। मुम्बई पुलिस के संयुक्त आयुक्त ने बताया है कि पुलिस को खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि दाऊद अपने गुर्गों के जरिए कसाब पर हमला करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कसाब पर मंडराते खतरे के मद्देनजर उसे किसी अज्ञात स्थान पर “अधिकतम” सुरक्षा के बीच रखा है। इसके पूर्व कसाब को एक अतिसुरक्षित पुलिस हवालात और फिर मुम्बई की कुख्यात आर्थर रोड जेल में भी रखा गया था। कसाब की सुनवाई इसी जेल में होती है। जेल में दाऊद इब्राहिम गुट से जुड़े कई कुख्यात अपराधी भी बंद हैं।
मुम्बई पुलिस के संयुक्त आयुक्त ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में पुख्ता जानकारी उपलब्ध कराई है कि कसाब को मारने की पूरी कोशिश की जा सकती है। गौरतलब है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में छुपे होने की आशंका है, जहां उसे पाक खुफिया एजेंसी (आईएसआई) का संरक्षण प्राप्त है।
भारत लगातार यह कहते आया है कि मुम्बई हमलों की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी और आईएसआई को इसकी जानकारी थी। हालांकि पाकिस्तान इससे इंकार करता रहा है। कसाब को दाऊद की ओर से खतरे के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि हमलों में आईएसआई सीधे अथवा परोक्ष रूप से शामिल है।
English Translation:
The media reports quoting intelligence sources, have revealed that Mohammad Ajmal Aamir Kasab, the lone surviving terrorist after that 26/11 Mumbai terror attacks, is under threat from the D-Company led by Dawood Ibrahim.
The reports suggested that terror groups with the help of Pakistan's ISI may have contacted Dawood Ibrahim to kill Kasab, in order to prevent him from divulging the details of 26/11 Mumbai terror attacks conspiracy and destroy all evidences against Pakistan.
It has been reported that underworld don Chhota Shakeel has been given a contract to kill Kasab, if possible. The RAW officials intercepted a telephonic conversation between someone in India and people across the border, which revealed this possible angle.
The Mumbai Police refuted such claims, but admitted that there is a threat to Kasab's life from the very beginning and that the security agencies are taking extreme caution to protect Kasab's whereabouts.
मुंबई में हुए 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान जिंदा पकड़े गए एकमात्र पाकिस्तान आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब की जान को भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से खतरा है। मुम्बई पुलिस के संयुक्त आयुक्त ने बताया है कि पुलिस को खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि दाऊद अपने गुर्गों के जरिए कसाब पर हमला करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कसाब पर मंडराते खतरे के मद्देनजर उसे किसी अज्ञात स्थान पर “अधिकतम” सुरक्षा के बीच रखा है। इसके पूर्व कसाब को एक अतिसुरक्षित पुलिस हवालात और फिर मुम्बई की कुख्यात आर्थर रोड जेल में भी रखा गया था। कसाब की सुनवाई इसी जेल में होती है। जेल में दाऊद इब्राहिम गुट से जुड़े कई कुख्यात अपराधी भी बंद हैं।
मुम्बई पुलिस के संयुक्त आयुक्त ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में पुख्ता जानकारी उपलब्ध कराई है कि कसाब को मारने की पूरी कोशिश की जा सकती है। गौरतलब है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में छुपे होने की आशंका है, जहां उसे पाक खुफिया एजेंसी (आईएसआई) का संरक्षण प्राप्त है।
भारत लगातार यह कहते आया है कि मुम्बई हमलों की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी और आईएसआई को इसकी जानकारी थी। हालांकि पाकिस्तान इससे इंकार करता रहा है। कसाब को दाऊद की ओर से खतरे के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि हमलों में आईएसआई सीधे अथवा परोक्ष रूप से शामिल है।
English Translation:
The media reports quoting intelligence sources, have revealed that Mohammad Ajmal Aamir Kasab, the lone surviving terrorist after that 26/11 Mumbai terror attacks, is under threat from the D-Company led by Dawood Ibrahim.
The reports suggested that terror groups with the help of Pakistan's ISI may have contacted Dawood Ibrahim to kill Kasab, in order to prevent him from divulging the details of 26/11 Mumbai terror attacks conspiracy and destroy all evidences against Pakistan.
It has been reported that underworld don Chhota Shakeel has been given a contract to kill Kasab, if possible. The RAW officials intercepted a telephonic conversation between someone in India and people across the border, which revealed this possible angle.
The Mumbai Police refuted such claims, but admitted that there is a threat to Kasab's life from the very beginning and that the security agencies are taking extreme caution to protect Kasab's whereabouts.
No comments:
Post a Comment