Thursday, February 12, 2009

ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में लगी आग के सिलसिले में दो लोग गिरफ्तार - फरवरी 12, 2009

हिन्दी अनुवाद:

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का कहना है कि उन्होंने विक्टोरिया राज्य के जंगल में लगी आग के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है। राज्य के पुलिस कमिश्नर क्रिस्टीन निक्सन का कहना था कि उनका मानना है कि चर्चिल शहर में आग की वजह आगजनी थी। इसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी।

उनका कहना था कि जाँचकर्ताओं को मैरिविले में लगी आग को लेकर भी संदेह है। ऑस्ट्रेलिया की जंगलों में लगी भीषण आग की वजह से 181 लोग मारे जाने की पुष्टि हो गई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ये संख्या और बढ़ सकती है।

बारिश और ठंडक ने दमकल कर्मचारियों की मदद की है लेकिन कई स्थानों पर अब भी आग लगी हुई है।
इसके पहले आग से हुए जान-माल को हुए नुक़सान के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रूड ने कहा है कि उनका देश एकजुट होकर पुनर्निर्माण के काम में लगेगा।

ऑस्ट्रेलिया के इतिहास की ये अब तक की सबसे गंभीर आग बताई जा रही है। रुड ने संसद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जो इलाक़े आग की वजह से बर्बाद हुए हैं वहाँ पर एक-एक कर सभी चीज़ों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

जंगल में लगी इस आग के कारणों की जाँच के लिए एक पुलिस कार्य दल का गठन किया गया है। पुलिस का मानना है कि कई स्थानों पर आग जानबूझकर लगाई गई. प्रधानमंत्री रूड ने इसे 'एक बड़े स्तर पर हत्या' क़रार दिया है। संसद को संबोधित करते हुए रूड ने कहा, " कुछ जगहों पर आग जानबूझ कर लगाई गई हो सकती है, यह सोच कर ही हम निशब्द हो गए।"

अधिकारियों का कहना है कि राज्य में इतनी भयंकर आग उन्होंने पहली बार देखी है। जाँच अधिकारियों ने कई संभावित अपराध के स्थानों को सील कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में जानबूझ कर लगाई गई आग की वजह से हुई मौत के लिए 25 वर्ष तक की क़ैद हो सकती है जबकि जानबूझ कर या अनजाने में जंगल में आग लगाने के लिए 15 वर्ष तक की क़ैद हो सकती है।

English Translation:

Two people have been arrested in connection with Australia’s deadly wildfires after they were reported to have been behaving suspiciously, police said Thursday.

Police did not specify that the arrests were connected to arson, which has been blamed for at least one inferno that killed more than 20 people.

Detectives had responded to a call from the public about the suspicious behaviour in the north of Victoria state, a statement said.

"The investigation is in its initial stages. Two people are assisting police with inquiries."

Asked whether the arrests involved arson or looting, which has also been reported in the aftermath of the fires, a police spokeswoman told AFP she could provide no further details.

At least 181 people died as a swarm of wildfires raced across the southeast state of Victoria during a heatwave last weekend and the toll is expected to rise as more bodies are found in charred homes and villages.

Victoria’s Police Commissioner Christine Nixon said earlier Thursday that at least one case of arson had been confirmed and others were suspected.

"We’re sure that the fire in Churchill was deliberately lit," Nixon said, referring to a fire in which 21 people died.

"And we have now been given some information that makes us suspicious about the Marysville fire," she said.

Marysville, a quaint hamlet of some 500 people was flattened in the fire and officials have warned that the death toll of 15 could rise to 100 as a grim search for bodies continues through the charred ruins.

No comments: