Saturday, February 21, 2009

कसाब को आर्थर रोड जेल भेजा गया - फरवरी 21, 2009

हिन्दी अनुवाद:

मुंबई हमलों के दौरान गिरफ्तार एकमात्र आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को सुरक्षा कारणों के मद्देनजर मामलों की सुनवाई शुरू होने से पहले शुक्रवार को मुंबई में उच्च सुरक्षा वाली आर्थर रोड जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राकेश मारिया ने कहा पुलिस हिरासत में रहा कसाब अब न्यायिक हिरासत में रहेगा।

कुछ आतंकवादी संगठनों द्वारा मुंबई घटना के इस गिरफ्तार आतंकवादी को मारने की सुपारी देने की खबरों के चलते पुलिस को आशंका है कि कसाब की जान को खतरा हो सकता है।

बताते हैं कसाब को एक अलग कोठरी में रखा गया है। उसके आसपास किसी भी बंदी को नहीं रखा जाएगा। वह 24 घंटे जेल प्रशासन की निगरानी में रहेगा। पहले भी कसाब को आर्थर रोड जेल में तीन दिन के लिए रखा गया और उस दौरान पहचान परेड कराई गई थी।

कसाब पर मुंबई पुलिस ने 12 मामले दर्ज किए हैं। इनमें से वह छह मामलों में न्यायिक हिरासत में और एक मामले में पुलिस हिरासत में है। गौरतलब है छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ताज, ट्राइडेंट होटल तथा नरीमन हाउस पर हुए आतंकवादी हमले में 180 से ज्यादा लोग मारे गए थे और करीब 300 अन्य घायल हुए थे। सुरक्षा बलों ने अपनी कार्रवाई में 10 में से नौ आतंकवादियों को मार गिराया था।

English Translation:

Ajmal Kasab, the lone terrorist arrested in the Mumbai terror attacks, was on Friday shifted to the high security Arthur Road jail here.

Country's intelligence agency (RAW) had earlier hinted that Ajmal Kasab’s life was in danger and a conspiracy was being hatched to eliminate him.

Consequently, the government upgraded the security in and around Kasab.

Kasab was arrested on November 26 last year after he along with Ismail Khan attacked the Chhatrapati Shivaji Terminus and Cama Hospital before being caught by police.

Ismail Khan was shot dead in the ensuing encounter.

Kasab is in the most wanted list of 15 countries that have registered case against him and have ordered their own probe. A chargesheet will be filed against him on Feb 24.

No comments: