हिन्दी अनुवाद:
जापान में अपनी लोकप्रियता कम होती देख, जापानी प्रधान मंत्री तारो आसो कल मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से व्हाइट हाउस में मिलेंगे। उनकी बातचीत का प्रमुख विषय होगा :- दोनों देशों के बीच आर्थिक सहकार। जापान और अमरीका विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं मानी जाती हैं।
जापानी मीडिया ने नए अमरीकी प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट होने का स्वागत किया है लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि श्री आसो श्री ओबामा के साथ अपनी मुलाकात का उपयोग जनता के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कर रहे हैं।
जापान में श्री ओबामा अत्यन्त लोकप्रिय हैं। सितम्बर के अंत तक जापान में संसदीय चुनाव होने वाले हैं। विश्वास किया जाता है कि इस बार श्री आसो की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी पार्लियामेन्ट पर अपनी दशकों पुरानी पकड़ खो देगी।
जापान के एक अख़बार के अनुसार श्री आसो के लिए मतदाता समर्थन ग्यारह प्रतिशत कम को गया और दूसरे समाचार पत्र का कहना है कि देश के 15 प्रतिशत मतदाता श्री आसो का समर्थन करते हैं। 39 प्रतिशत मतदाता कहते हैं कि श्री आसो को अपनी गद्दी छोड़ देनी चाहिए। 70 प्रतिशत जनता अविलम्ब चुनाव चाहती है।
श्री आसो सितम्बर में जापान के प्रधान मंत्री बने थे और तब से लेकर अब तक उन्हें 100 अरब डॉलर के आर्थिक उद्दीपन पैकेज के प्रति समर्थन जुटाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जापान सबसे ख़राब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
पिछले सप्ताह जब अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन जापान गई थीं तब श्री आसो की उनसे मुलाकात हुयी थी और सुश्री क्लिंटन ने उन्हें अमरीका आने के लिए आमंत्रित किया था। हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि जापान अमरीका का परम मित्र है।
English Translation:
Japanese Prime Minister Taro Aso has arrived in the United States for a brief visit, which will include talks with President Barack Obama.
Mr Aso will be the first foreign leader to meet the new American president at the White House.
High on the agenda of their discussions are expected to be cooperation over the global economic crisis, antiterrorism efforts and
global warming.
Mr Aso, who is battling spiralling support ratings at home amid Japan's worst economic crisis since WWII, is also due to announce fresh aid for Pakistan during his Washington visit.
Japan is one of America's closest allies in the US-led conflict in Afghanistan, and the aid announcement for neighbouring Pakistan is timed to coincide with the leaders' meeting.
Tokyo is planning to appoint a special envoy in charge of issues related to Afghanistan and Pakistan, to strengthen Japanese support on areas seen by Mr Obama's government as key to the so-called 'war on terror'.
''At a time when the world is riddled with problems such as the financial crisis, terrorism and global warming, it is most important for the United States and Japan, which are the world's largest and second-largest economies, to share recognition on the need to cooperate in tackling seriously the worldwide and long-term problems," Mr Aso told reporters in Japan before leaving for the US.
However Mr Aso is also expected to raise the controversial ''Buy American'' provision in the latest US economic stimulus package, and to discuss ways of ending the impasse in six-party international talks on North Korea.
जापान में अपनी लोकप्रियता कम होती देख, जापानी प्रधान मंत्री तारो आसो कल मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से व्हाइट हाउस में मिलेंगे। उनकी बातचीत का प्रमुख विषय होगा :- दोनों देशों के बीच आर्थिक सहकार। जापान और अमरीका विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं मानी जाती हैं।
जापानी मीडिया ने नए अमरीकी प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट होने का स्वागत किया है लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि श्री आसो श्री ओबामा के साथ अपनी मुलाकात का उपयोग जनता के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कर रहे हैं।
जापान में श्री ओबामा अत्यन्त लोकप्रिय हैं। सितम्बर के अंत तक जापान में संसदीय चुनाव होने वाले हैं। विश्वास किया जाता है कि इस बार श्री आसो की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी पार्लियामेन्ट पर अपनी दशकों पुरानी पकड़ खो देगी।
जापान के एक अख़बार के अनुसार श्री आसो के लिए मतदाता समर्थन ग्यारह प्रतिशत कम को गया और दूसरे समाचार पत्र का कहना है कि देश के 15 प्रतिशत मतदाता श्री आसो का समर्थन करते हैं। 39 प्रतिशत मतदाता कहते हैं कि श्री आसो को अपनी गद्दी छोड़ देनी चाहिए। 70 प्रतिशत जनता अविलम्ब चुनाव चाहती है।
श्री आसो सितम्बर में जापान के प्रधान मंत्री बने थे और तब से लेकर अब तक उन्हें 100 अरब डॉलर के आर्थिक उद्दीपन पैकेज के प्रति समर्थन जुटाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जापान सबसे ख़राब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
पिछले सप्ताह जब अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन जापान गई थीं तब श्री आसो की उनसे मुलाकात हुयी थी और सुश्री क्लिंटन ने उन्हें अमरीका आने के लिए आमंत्रित किया था। हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि जापान अमरीका का परम मित्र है।
English Translation:
Japanese Prime Minister Taro Aso has arrived in the United States for a brief visit, which will include talks with President Barack Obama.
Mr Aso will be the first foreign leader to meet the new American president at the White House.
High on the agenda of their discussions are expected to be cooperation over the global economic crisis, antiterrorism efforts and
global warming.
Mr Aso, who is battling spiralling support ratings at home amid Japan's worst economic crisis since WWII, is also due to announce fresh aid for Pakistan during his Washington visit.
Japan is one of America's closest allies in the US-led conflict in Afghanistan, and the aid announcement for neighbouring Pakistan is timed to coincide with the leaders' meeting.
Tokyo is planning to appoint a special envoy in charge of issues related to Afghanistan and Pakistan, to strengthen Japanese support on areas seen by Mr Obama's government as key to the so-called 'war on terror'.
''At a time when the world is riddled with problems such as the financial crisis, terrorism and global warming, it is most important for the United States and Japan, which are the world's largest and second-largest economies, to share recognition on the need to cooperate in tackling seriously the worldwide and long-term problems," Mr Aso told reporters in Japan before leaving for the US.
However Mr Aso is also expected to raise the controversial ''Buy American'' provision in the latest US economic stimulus package, and to discuss ways of ending the impasse in six-party international talks on North Korea.
No comments:
Post a Comment