हिन्दी अनुवाद:
नोएडा शहर में हो रही ताबड़तोड़ वारदात से झल्लाई नोएडा पुलिस ने सोमवार रात दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए बदमाशों के पास से नाइन एमएम की एक कारबाइन और 38 बोर की एक रिवाल्वर बरामद हुई है। मारे गए दोनों बदमाशों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
हालांकि पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से कोतवाली फेज-दो में तैनात एक सिपाही भी घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक रात सवा आठ बजे सूचना मिली कि फेज-दो के होजरी कांप्लेक्स स्थित डी-149 के सामने दो संदिग्ध लोग सफेद स्टीम कार नंबर यूपी 83 बी 3939 में बैठे हैं। कार की पिछली नंबर प्लेट पर गाड़ी का नंबर यूपी 8बी 939 लिखा है। सूचना पाकर कोतवाली फेज दो पुलिस मौके पर पहुंची, तो कार सवार बदमाश भागने लगे। कुछ दूर जाकर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उन पर गोली चला दी।
घायल अवस्था में पुलिस दोनों बदमाशों को लेकर जिला अस्पताल गई, जहां डॉक्टर राकेश कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। डॉ. राकेश के मुताबिक दोनों के सिर पर गोली के निशान हैं। सूत्रों के मुताबिक जेब से मिली डायरी के आधार पर बदमाशों की पहचान विनय कटियार व मुकेश के रूप में हुई है। दोनों पर कासगंज, एटा में 20-20 हजार रुपये का इनाम था।
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने खबर लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं की थी। उधर, मुठभेड़ में मारे गए दूसरे बदमाश की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। मुठभेड़ में कोतवाली फेज दो में तैनात सिपाही धर्मेद्र भी घायल हो गया। उसके दाहिने हाथ में एक गोली लगी है। कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एसएसपी नवीन अरोड़ा के मुताबिक सवा आठ बजे कंट्रोल रूम को बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी। डिवाइडर से टकराने के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश कार के अंदर ही घायल हो गया। दूसरा कारबाइन लेकर बाहर भागा, लेकिन मारा गया।
English Translation:
The Noida police Monday night claimed to have gunned down two suspected criminals in a shootout in this satellite township on the outskirts of the national capital.Superintendent of police A.K. Tripathi said three men were spotted in an Esteem car roaming the area in a suspicion raising manner.When the police signalled them to stop the car, they opened fire and tried to flee.
Two of the men sustained gunshot injuries when the police retaliated, and were rushed to a hospital where doctors declared them brought dead. The third escaped from the spot, the police officer said.
One of the dead was identified as Vinay Katiyar of Etah district in Uttar Pradesh who carried a reward of Rs.20,000 on his head while the other killed man’s identity was being ascertained.
A police constable also sustained bullet injuries during the shootout. His condition was stated serious in a hospital.
नोएडा शहर में हो रही ताबड़तोड़ वारदात से झल्लाई नोएडा पुलिस ने सोमवार रात दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए बदमाशों के पास से नाइन एमएम की एक कारबाइन और 38 बोर की एक रिवाल्वर बरामद हुई है। मारे गए दोनों बदमाशों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
हालांकि पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से कोतवाली फेज-दो में तैनात एक सिपाही भी घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक रात सवा आठ बजे सूचना मिली कि फेज-दो के होजरी कांप्लेक्स स्थित डी-149 के सामने दो संदिग्ध लोग सफेद स्टीम कार नंबर यूपी 83 बी 3939 में बैठे हैं। कार की पिछली नंबर प्लेट पर गाड़ी का नंबर यूपी 8बी 939 लिखा है। सूचना पाकर कोतवाली फेज दो पुलिस मौके पर पहुंची, तो कार सवार बदमाश भागने लगे। कुछ दूर जाकर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उन पर गोली चला दी।
घायल अवस्था में पुलिस दोनों बदमाशों को लेकर जिला अस्पताल गई, जहां डॉक्टर राकेश कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। डॉ. राकेश के मुताबिक दोनों के सिर पर गोली के निशान हैं। सूत्रों के मुताबिक जेब से मिली डायरी के आधार पर बदमाशों की पहचान विनय कटियार व मुकेश के रूप में हुई है। दोनों पर कासगंज, एटा में 20-20 हजार रुपये का इनाम था।
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने खबर लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं की थी। उधर, मुठभेड़ में मारे गए दूसरे बदमाश की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। मुठभेड़ में कोतवाली फेज दो में तैनात सिपाही धर्मेद्र भी घायल हो गया। उसके दाहिने हाथ में एक गोली लगी है। कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एसएसपी नवीन अरोड़ा के मुताबिक सवा आठ बजे कंट्रोल रूम को बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी। डिवाइडर से टकराने के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश कार के अंदर ही घायल हो गया। दूसरा कारबाइन लेकर बाहर भागा, लेकिन मारा गया।
English Translation:
The Noida police Monday night claimed to have gunned down two suspected criminals in a shootout in this satellite township on the outskirts of the national capital.Superintendent of police A.K. Tripathi said three men were spotted in an Esteem car roaming the area in a suspicion raising manner.When the police signalled them to stop the car, they opened fire and tried to flee.
Two of the men sustained gunshot injuries when the police retaliated, and were rushed to a hospital where doctors declared them brought dead. The third escaped from the spot, the police officer said.
One of the dead was identified as Vinay Katiyar of Etah district in Uttar Pradesh who carried a reward of Rs.20,000 on his head while the other killed man’s identity was being ascertained.
A police constable also sustained bullet injuries during the shootout. His condition was stated serious in a hospital.
No comments:
Post a Comment