Friday, March 13, 2009

रैगिंग से परेशान होकर एक और छात्रा ने की खुदखुशी की कोशिश - मार्च 13, 2009

हिन्दी अनुवाद:

रैगिंग के चलते हिमाचल प्रदेश में एक मेडिकल छात्र की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि आंध्र प्रदेश में एक छात्रा रैगिंग का शिकार हो गई। बाप्तला स्थित राजकीय एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग कॉलेज की एक बीस वर्षीय छात्रा रैगिंग से इस कदर परेशान हो गई कि उसने आत्महत्या के प्रयास कर डाले

रैगिंग के दौरान वरिष् छात्र-छात्राओं ने उसका शारीरिक शोषण किया और आधे वस्त्र उतार कर डांस करने का दबाव डाला। छात्रा इतनी भयभीत हो गई कि उसने कथित तौर पर हैयरडाई सॉल्यूशन पी लिया और गिर पड़ी।

उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। अब वो खतरे से बाहर है। छात्रा के पिता ने रैगिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि जबसे उनकी बेटी ने कॉलेज में दाखिला लिया था, तब से वो प्रशासन सै रैगिंग की शिकायत कर रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

होश में आने के बाद छात्रा ने अपने माता-पिता को अपनी आपबीती सुनायी। करियर खराब होने के डर से उसने अपने पिता से इसकी शिकायत करने को भी कहा। जिन वरिष् छात्र-छात्राओं ने रैगिंग की थी, उनकी पहचान हो गई है। पुलिस ने फिलहाल अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।

गौरतलब है कि पिछले शनिवार को हिमाचल प्रदेश के डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों ने एक 19 वर्षीय छात्र को रैगिंग के दौरान इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।

English Translation:

In another shocking incident of a student being ragged in college, a girl student of an agriculture engineering college in Andhra's Baptla town has attempted suicide.

The 20-year-old student of the Government Agriculture Engineering College attempted suicide after allegedly being ragged and physically abused by her seniors.

Reports say that on Thursday, the alleged victim was forced to strip and dance as part of ragging.

Embarrassed by the entire episode, she consumed a hairdye solution and collapsed. Some reports also state that it may have been pesticides that she consumed.

Her father confirms that she had been complaining of ragging since the day she joined the college.

No comments: