हिन्दी अनुवाद:
आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने की संभानाओं को खारिज करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी [लोजपा] के नेता और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि तीसरा मोर्चा अभी 'तरल' अवस्था में है।
पासवान यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान तीसरे मोर्चे के बहाने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधने से नहीं चुके। उन्होंने कहा कि जिस किसी मोर्चे में मायावती होंगी उस मोर्चा का अस्तित्व ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाएगा। उन्होंने कहा कि देश में दो ही मोर्चे रहेंगे, एक संप्रग और दूसरा राजग। उन्होंने साथ ही कहा कि संप्रग के समर्थन के बिना धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन संभव नहीं है। अगर गैर राजग सरकार बनती है तो उस स्थिति में कांग्रेस को तीसरे मोर्चे का समर्थन करना होगा या तीसरे मोर्चे को कांग्रेस को समर्थन करना होगा।
उन्होंने कहा कि 1996 में भी कांग्रेस के समर्थन से ही तीसरे मोर्चे की सरकार बनी थी। तीसरे मोर्चे के प्रधानमंत्री के रूप में मायावती के नाम के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा कि जो अभी मायावती का नाम प्रस्तावित कर रहे हैं वही भविष्य में उनके सबसे बड़े आलोचक होंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी मायावती को लेकर गंभीर नहीं है।
English Translation:
Amid BSP's keenness to project Mayawati as a prime ministerial candidate, CPI today said the Third Front would not name any leader for the top post in the run-up to the elections.
"The Third Front will not project anyone as its Prime Ministerial candidate during electioneering," CPI General Secretary A B Bardhan told reporters here, a day after the Left and some regional parties joined hands to cobble up a third front as an alternative to combines led by Congress and BJP.
He said the question of Prime Minister would be taken into consideration only after the elections.
Bardhan's remark assumes significance as it came a day after Mayawati's senior representative S C Mishra said at the Third Front rally in Tumkur district in Karnataka that BSP's objective was to make her the prime minister. "It is the aim of BSP to make Mayawati prime minister," he had said.
On BJD's participation in the Third Front, the CPI stalwart said he would meet BJD supremo and Orissa Chief Minister Naveen Patnaik and discuss the matter with him.
CPI-M leader Sitaram Yechury had met Patnaik on March 8 in a bid to persuade him to join the Third Front, while JD-S leader H D Deve Gowda and Chandrababu Naidu of TDP had also spoken to the BJD supremo on the subject.
आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने की संभानाओं को खारिज करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी [लोजपा] के नेता और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि तीसरा मोर्चा अभी 'तरल' अवस्था में है।
पासवान यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान तीसरे मोर्चे के बहाने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधने से नहीं चुके। उन्होंने कहा कि जिस किसी मोर्चे में मायावती होंगी उस मोर्चा का अस्तित्व ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाएगा। उन्होंने कहा कि देश में दो ही मोर्चे रहेंगे, एक संप्रग और दूसरा राजग। उन्होंने साथ ही कहा कि संप्रग के समर्थन के बिना धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन संभव नहीं है। अगर गैर राजग सरकार बनती है तो उस स्थिति में कांग्रेस को तीसरे मोर्चे का समर्थन करना होगा या तीसरे मोर्चे को कांग्रेस को समर्थन करना होगा।
उन्होंने कहा कि 1996 में भी कांग्रेस के समर्थन से ही तीसरे मोर्चे की सरकार बनी थी। तीसरे मोर्चे के प्रधानमंत्री के रूप में मायावती के नाम के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा कि जो अभी मायावती का नाम प्रस्तावित कर रहे हैं वही भविष्य में उनके सबसे बड़े आलोचक होंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी मायावती को लेकर गंभीर नहीं है।
English Translation:
Amid BSP's keenness to project Mayawati as a prime ministerial candidate, CPI today said the Third Front would not name any leader for the top post in the run-up to the elections.
"The Third Front will not project anyone as its Prime Ministerial candidate during electioneering," CPI General Secretary A B Bardhan told reporters here, a day after the Left and some regional parties joined hands to cobble up a third front as an alternative to combines led by Congress and BJP.
He said the question of Prime Minister would be taken into consideration only after the elections.
Bardhan's remark assumes significance as it came a day after Mayawati's senior representative S C Mishra said at the Third Front rally in Tumkur district in Karnataka that BSP's objective was to make her the prime minister. "It is the aim of BSP to make Mayawati prime minister," he had said.
On BJD's participation in the Third Front, the CPI stalwart said he would meet BJD supremo and Orissa Chief Minister Naveen Patnaik and discuss the matter with him.
CPI-M leader Sitaram Yechury had met Patnaik on March 8 in a bid to persuade him to join the Third Front, while JD-S leader H D Deve Gowda and Chandrababu Naidu of TDP had also spoken to the BJD supremo on the subject.
No comments:
Post a Comment