Monday, March 16, 2009

बर्ख़ास्त मुख्य न्यायाधीश बहाल होंगे - मार्च 16, 2009

हिन्दी अनुवाद:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी ने सोमवार तड़के सुबह देश को संबोधन में बर्ख़ास्त मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी को बहाल करने की घोषणा की।

साथ ही उन्होंने बर्ख़ास्त सभी जजों को भी बहाल करने का ऐलान किया। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने सोमवार को इस्लामाबाद में प्रस्तावित लॉंग मार्च समाप्त करने की घोषणा कर दी।

प्रधानमंत्री गीलानी ने कहा कि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश अब्दुल हमीद डोंगर 21 मार्च को रिटायर हो रहे हैं और उनका स्थान बर्ख़ास्त मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी संभालेंगे।


मौजूदा मुख्य न्यायाधीश अब्दुल हमीद डोंगर 21 मार्च को रिटायर हो रहे हैं और उनका स्थान बर्ख़ास्त मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी संभालेंगे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने वादा किया था कि किसी भी जज को उसके पद से नहीं हटाया जाएगा, इस कारण इफ़्तिख़ार चौधरी को अब्दुल हमीद डोंगर के रहते बहाल करने में मुश्किल रही थी।

गीलानी का कहना था कि अब जबकि मुख्य न्यायाधीश अब्दुल हमीद डोंगर अवकाश ग्रहण कर रहे हैं तो अब वादा पूरा करने का समय गया है।

उनका कहना था कि इस संबंध में अधिसूचना जारी की जा रही है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के टीवी पर अपने संबोधन के बाद इस्लामाबाद स्थित इफ़्तिख़ार चौधरी के घर पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

उल्लेखनीय है कि परवेज़ मुशर्रफ़ ने अपने शासनकाल के दौरान मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौघरी समेत 60 अन्य जजों को बर्ख़ास्त कर दिया था जिसमें से कुछ ही जजों को बहाल किया गया था।

उन्होंने लॉंग मार्च के दौरान गिरफ़्तार लोगों को रिहा करने की भी घोषणा की।

पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग (नवाज़) के प्रमुख नवाज़ शरीफ़ की ये मुख्य माँग रही है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ जजों की बहाली के लिए आंदोलन चला रहे थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि घोषणा की कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनके भाई शहबाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट के उस फ़ैसले की समीक्षा के लिए अपील करेगी जिसमें उनके किसी भी निर्वाचित पद पर काम करने से रोक लगा दी गई थी।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट ने 25 फरवरी को अपने फ़ैसले में पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के प्रमुख नवाज़ शरीफ़ और उनके भाई शाहबाज़ शरीफ़ के किसी भी निर्वाचित पद पर काम करने से रोक लगा दी थी।

गीलानी ने नवाज़ शरीफ़ से आंदोलन समाप्त करने और 'चार्टर ऑफ़ डेमोक्रेसी' पर मिलकर काम करने की अपील की थी। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ़ ने वर्ष 2006 में इस चार्टर पर हस्ताक्षर किए थे।

दोनों नेताओं ने ये वादा किया था कि देश में लोकतंत्र बहाल किया जाएगा, टकराव से बचने की कोशिश होगी और राजनीति में सेना की भूमिका को ख़त्म किया जाएगा।

English Translation:

Pakistan government's decision to reinstate a sacked Supreme Court chief justice has prompted the opposition to call off a major rally in the capital.

Opposition leader and former PM Nawaz Sharif had joined campaigning lawyers in demanding the reinstatement of Iftikhar Chaudhry, who is resume his post in March.

I hope after this, we'll implement the charter of democracy and true democracy in Pakistan. We'll make the judiciary stronger and parliament supreme.

We have got the fruit of our two-year struggle. Now the destiny of this country will change. This development will lead to a revolution in Pakistan.

It's victory for those who fought for independence of the judiciary and it's the first time in the history of Pakistan that a movement launched by the middle class has proved successful.

This is a statesmanlike decision taken to defuse a serious confrontation, and the apparent removal of this long-standing national issue is a substantial step towards national reconciliation.

Now is the time for all Pakistanis and their political representatives to work together, with the support of their friends and allies, to peacefully strengthen their democracy and ensure a positive dialogue as they move forward to deal with the many issues confronting them.

The statesmanlike act by President Zardari will help defuse a dangerous confrontation so that Pakistan, with the help of its many friends, can address the nation's pressing and urgent needs.

No comments: