हिन्दी अनुवाद:
पुलिस ने बांग्लादेश राइफल्स के छह कर्मियों की पहचान की है। इन्हें बगावत का कर्ताधर्ता बताया जा रहा है। हिंसा की परतें खुलने के साथ धीरे-धीरे यह बात जाहिर हो रही है कि बगावत योजनाबद्ध थी और उसका मकसद सेना और बीडीआर को अपंग बनाना था। इस बीच कत्ल किए अफसरों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल के 1000 सदस्यों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। विद्रोह करने वाले अर्द्धसैनिक बल के जवानों के खिलाफ विशेष अदालत में मुकदमा चलेगा। कानून मंत्रालय से हत्यारों और लुटेरों के खिलाफ तेजी से मुकदमा चलाने के लिए कानून बनाने को कहा गया है।
ढाका के लालबाग पुलिस स्टेशन के मुताबिक, बीडीआर के जिन छह साजिशकर्ताओं की पहचान की गई है उनमें चार फोर्स के डिप्टी असिस्टेंट डाइरेक्टर और दो अपेक्षाकृत कमतर रैंक के जवान हैं। सरकार को कुछ ऐसे सुबूत हाथ लगे हैं, जिनसे इस बगावत में पाकिस्तानी खुफिया एजंसी आईएसआई का हाथ होने का शक पैदा होता है। आईएसआई और खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी से नजदीकी रिश्ता रखने वाले बांग्लादेशी जहाजरानी व्यवसायी सलाउद्दीन कादिर चौधरी पर विद्रोह में शामिल होने का संदेह है।
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को उन सैन्य अधिकारियों के साथ भावुक माहौल में बैठक की, जिनके कई साथी बीडीआर के विद्रोह में मारे गए। सरकार ने बीडीआर के जवानों की तलाशी के लिए व्यापक तौर पर अभियान शुरू कर दिया है। विद्रोह की समाप्ति के बाद भी सैकड़ों जवान ढाका से फरार हो गए हैं। बीएनपी ने इस पूरे मामले की सर्वदलीय जांच कराने की मांग की है।
बीएनपी चीफ खालिदा जिया ने विद्रोह के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से उठाए कदमों और विद्रोही जवानों को माफी देने को रणनीतिक भूल बताया। लेकिन हसीना की पार्टी अवामी लीग और सहयोगी दलों ने विद्रोह पर जिया की 'लंबी चुप्पी' पर सवाल खड़ा किया है।
विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी से जादवपुर यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में जब बांग्लादेश की स्थिति में आईएसआई का हाथ होने के बारे में पूछा गया, तो प्रणव ने कहा कि ताजा हालात से निपटने में बांग्लादेश सक्षम है।
English Translation:
Lalbagh police Saturday night filed a case against over a thousand Bangladesh Rifles (BDR) members for their links to the mutiny at BDR headquarters in Pilkhana.
Those who face the charges include Deputy Assistant Director (DAD) Touhidul Alam, DAD Nasiruddin Khan, DAD Mirza Habibur Rahman, DAD Abdul Jalil, jawan Abdur Rahim and jawan Selim.
Lalbagh Police Station's Officer-In-Charge Nobojyoti Khisha filed the case that was shifted to Criminal Investigation Department (CID) yesterday.
Police sources said so far they could identify several accused from footages aired on different television channels and pictures published in dailies.
Of those accused, Touhid led a team of mutineers to talks with Prime Minister Sheikh Hasina to end the mutiny.
The complainant, in the case story, said the accused committed the offences in a planned way and it is tantamount to treason.
The charges include killing army officers, their family members and civilians, looting, arson, exploding grenades, hiding bodies, holding people hostage, and destroying properties.
The case statement also said the rebel border guards being instigated by vested quarters committed the crimes to destabilise the state and make unlawful gains.
It went on to say that the accused led by DAD Touhid incited the rebellion at the Darbar hall at the BDR headquarters in the name of realising demands where about 3,000 border guards from across the country were present.
पुलिस ने बांग्लादेश राइफल्स के छह कर्मियों की पहचान की है। इन्हें बगावत का कर्ताधर्ता बताया जा रहा है। हिंसा की परतें खुलने के साथ धीरे-धीरे यह बात जाहिर हो रही है कि बगावत योजनाबद्ध थी और उसका मकसद सेना और बीडीआर को अपंग बनाना था। इस बीच कत्ल किए अफसरों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल के 1000 सदस्यों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। विद्रोह करने वाले अर्द्धसैनिक बल के जवानों के खिलाफ विशेष अदालत में मुकदमा चलेगा। कानून मंत्रालय से हत्यारों और लुटेरों के खिलाफ तेजी से मुकदमा चलाने के लिए कानून बनाने को कहा गया है।
ढाका के लालबाग पुलिस स्टेशन के मुताबिक, बीडीआर के जिन छह साजिशकर्ताओं की पहचान की गई है उनमें चार फोर्स के डिप्टी असिस्टेंट डाइरेक्टर और दो अपेक्षाकृत कमतर रैंक के जवान हैं। सरकार को कुछ ऐसे सुबूत हाथ लगे हैं, जिनसे इस बगावत में पाकिस्तानी खुफिया एजंसी आईएसआई का हाथ होने का शक पैदा होता है। आईएसआई और खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी से नजदीकी रिश्ता रखने वाले बांग्लादेशी जहाजरानी व्यवसायी सलाउद्दीन कादिर चौधरी पर विद्रोह में शामिल होने का संदेह है।
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को उन सैन्य अधिकारियों के साथ भावुक माहौल में बैठक की, जिनके कई साथी बीडीआर के विद्रोह में मारे गए। सरकार ने बीडीआर के जवानों की तलाशी के लिए व्यापक तौर पर अभियान शुरू कर दिया है। विद्रोह की समाप्ति के बाद भी सैकड़ों जवान ढाका से फरार हो गए हैं। बीएनपी ने इस पूरे मामले की सर्वदलीय जांच कराने की मांग की है।
बीएनपी चीफ खालिदा जिया ने विद्रोह के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से उठाए कदमों और विद्रोही जवानों को माफी देने को रणनीतिक भूल बताया। लेकिन हसीना की पार्टी अवामी लीग और सहयोगी दलों ने विद्रोह पर जिया की 'लंबी चुप्पी' पर सवाल खड़ा किया है।
विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी से जादवपुर यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में जब बांग्लादेश की स्थिति में आईएसआई का हाथ होने के बारे में पूछा गया, तो प्रणव ने कहा कि ताजा हालात से निपटने में बांग्लादेश सक्षम है।
English Translation:
Lalbagh police Saturday night filed a case against over a thousand Bangladesh Rifles (BDR) members for their links to the mutiny at BDR headquarters in Pilkhana.
Those who face the charges include Deputy Assistant Director (DAD) Touhidul Alam, DAD Nasiruddin Khan, DAD Mirza Habibur Rahman, DAD Abdul Jalil, jawan Abdur Rahim and jawan Selim.
Lalbagh Police Station's Officer-In-Charge Nobojyoti Khisha filed the case that was shifted to Criminal Investigation Department (CID) yesterday.
Police sources said so far they could identify several accused from footages aired on different television channels and pictures published in dailies.
Of those accused, Touhid led a team of mutineers to talks with Prime Minister Sheikh Hasina to end the mutiny.
The complainant, in the case story, said the accused committed the offences in a planned way and it is tantamount to treason.
The charges include killing army officers, their family members and civilians, looting, arson, exploding grenades, hiding bodies, holding people hostage, and destroying properties.
The case statement also said the rebel border guards being instigated by vested quarters committed the crimes to destabilise the state and make unlawful gains.
It went on to say that the accused led by DAD Touhid incited the rebellion at the Darbar hall at the BDR headquarters in the name of realising demands where about 3,000 border guards from across the country were present.
No comments:
Post a Comment