Monday, March 2, 2009

समाजवादी पार्टी के प्रस्ताव से कांग्रेस सहमत नही - मार्च 2, 2009

हिन्दी अनुवाद:

उत्तर प्रदेश से लोकसभा की 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के समाजवादी पार्टी के प्रस्ताव से कांग्रेस से सहमत नहीं होने से राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन खटाई में पड़ता नजर रहा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पार्टी हाई कमान को अपने 24 उम्मीदवारों की सूची पहले ही प्रेषित कर चुकी। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार की रात अथवा कल होने वाली बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रवक्ता ने बताया कि 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश से कांग्रेस जिन 24 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक है उनके लिए हमने अपने उम्मीदवारों के नाम हाईकमान को भेज दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी द्वारा 17 सीटें दिए जाने के प्रस्ताव से सहमत नहीं है और अगर सपा अपनी जिद पर अड़ी रही तो गठबंधन के बारे में जारी बातचीत प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि हमने न्यूनतम 24 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और इससे कम पर कोई समझौता नहीं होगा।

समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन से पहले ही राज्य की 62 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। प्रदेश से सपा के 35 और कांग्रेस के 09 सांसद हैं। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के लिए चल रही बातचीत के बीच कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में भी जुटी है और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन [संप्रग] की उपलब्धियों का बखान करने वाले बैनर, पोस्टर और होर्डिग्स रवाना करना शुरु कर दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांगेस समाजवादी पार्टी की दबाव की राजनीति के आगे नहीं झुकेंगी। गठबंधन तभी होगा जब दोनों पार्टियां समान रूप से थोड़ा-थोड़ा झुकेंगी। कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची कल तक जारी किए जाने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय नेतृत्व को जिन 24 उम्मीदवारों की सूची प्रेषित की है, उनमें लखनऊ और इलाहाबाद सीट शामिल नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिनिधित्व वाले लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस को छोड़कर अन्य सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी हैं।

प्रदेश में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी ने लखनऊ क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास को सपा ने फिल्मस्टार संजय दत्त और भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मंत्री लालजी टंडन को अपना उम्मीदवार बनाया है। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव इलाहाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं लेकिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हाईकमान को प्रेषित 24 प्रत्याशियों की सूची में उनका नाम शामिल नहीं है।

कांग्रेस और सपा के सूत्रों के अनुसार दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन में प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, फूलपुर, रामपुर, फतेहपुर सीकरी, गोण्डा और लखनऊ सीटों को लेकर तनातनी चल रही है मगर लखनऊ से सपा प्रत्याशी के रूप में संजय दत्त के नाम की घोषणा के बाद कांग्रेस के तेवर कुछ नरम पड़े हैं।

इस बीच, राजनीतिक हलकों में यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि सपा कांग्रेस के बीच गठबंधन की स्थिति में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डा रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद जिले की फूलपुर सीट से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। इस सीट का प्रतिनिधित्व देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने किया था।

English Translation:

After Congress struck up alliance with Trinamool Congress, the party is now gearing up to finalise deal with Samajwadi Party for the forthcoming Lok Sabha election.

SP president Mulayam Singh Yadav, after meeting Congress President Sonia Gandhi in New Delhi, said his talks were positive.

"The alliance between Samajwadi Party and Congress will take place, Mulayam added.

On Sunday, Trinamool Congress formed an alliance with Congress in West Bengal to fight the Left Front in the Lok Sabha elections in a significant development that gave the UPA one more ally weaning Mamata Banerjee's party away from the BJP-led NDA.

Meanwhile, Congress on Monday said it would like to contest at least 25 seats in Uttar Pradesh and expressed hope that a consensus would be reached with alliance partner Samajwadi Party, which is ready to give only 17 seats.

We would like to contest at least 25 seats in the state" in the coming Lok Sabha polls, UP Congress President Rita Bahuguna Joshi told reporters in New Delhi.

Her comments came a day after Samajwadi Party chief Mulayam Singh Yadav and party general secretary Amar Singh met Congress President Sonia Gandhi and made it clear that their party will not give more than 17 seats to Congress.

Senior Congress leader Salman Khurshid hoped that seat-sharing talks would conclude soon as top leaders of both the parties are involved in the process.

"SP began the talks by offering only 12 seats, while the Congress wanted at least 25. We could reach a consensus on a figure which is between these two numbers," he said, noting the top leaders of both the parties are in consultations.

Khurshid said that the alliance is possible in the state as deliberations are being conducted at the highest level. The comments of the two leaders came at the sidelines of a media workshop organised by the party in New Delhi.

No comments: