हिन्दी अनुवाद :
अमरीका के सर्वोच्च सैन्य कमांडर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान के पास कम से कम एक परमाणु बम तैयार करने के लिए पर्याप्त यूरेनियम उपलब्ध है।
तीनो सेनाओं के ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ एडम मुलेन का कहना था, "ईरान के पास परमाणु हथियार होने का मतलब है उस क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए बुरे परिणाम होना। ये मेरा मानना रहा है।"
इसके लिए यूरेनियम होने के मामले पर उनका कहना था, "हाँ हम जानते हैं कि उनके पास ये है।"
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी यानी आईएईए ने दो हफ़्ते पहले अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ईरान ने भारी मात्रा में परमाणु पदार्थ जमा कर रखा है।
इससे पश्चिमी देशों में इस बात को लेकर चिंता बढ़ गई कि ईरान ने जितना यूरेनियम संवर्धन किया है, उसके एक तिहाई हिस्से का ही उल्लेख किया है।
आईएईए के मुताबिक ईरान के पास 1010 किलोग्राम निम्न श्रेणी का यूरेनियम भंडार है।
वॉशिंगटन स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड इंटरनेशनल सेक्युरिटी के प्रमुख डेविड अल्ब्राइट के मुताबिक इतनी मात्रा से परमाणु हथियार बनाने की क्षमता हासिल करना मुमकिन है।
लेकिन अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स अपने बयानों में सतर्क दिखे। उनका कहना था, "मैं मानता हूँ कि इस बात के काफी प्रयास हुए कि ईरान को परमाणु हथियार कार्यक्रम से अलग किया जाए। वो इस तरह के किसी भंडार के आस-पास भी नहीं हैं। हथियार बनाने की उनकी स्थिति नहीं हैं।"
राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना रहा है कि वो ईरान के साथ कूटनीतिक स्तर पर संपर्क बनाकर ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वो परमाणु हथियार न बना ले।
English Translation:
The top U.S. military official said Sunday that Iran has sufficient fissile material for a nuclear weapon, declaring it would be a "very, very bad outcome" should Tehran move forward with a bomb.
Adm. Mike Mullen, chairman of the Joint Chiefs of Staff, offered the assessment when questioned in a broadcast interview about a recent report by the U.N. nuclear watchdog on the state of Iran's uranium enrichment program, which can create nuclear fuel and may be sufficiently advanced to produce the core of warheads.
Mullen was asked if Iran now had enough fissile material to make a bomb. He responded, "We think they do, quite frankly. And Iran having a nuclear weapon I've believed for a long time is a very, very bad outcome for the region and for the world."
State Department spokesman Robert A. Wood said Sunday that it was not possible say how much fissile material Iran has accumulated.
"There are differing view not only outside government but also inside the government" on how far Iran has gone, Wood said. He added that while he was not suggesting Mullen was incorrect, "We just don't know" exactly how much fissile material Iran now holds.
"We are concerned they are getting close" to having enough to build a nuclear weapon, he added. Wood spoke to reporters traveling with Secretary of State Hillary Rodham Clinton in Egypt.
The International Atomic Energy Agency said Iran has processed 2,222 pounds (1,010 kilograms) of low-enriched uranium. But the report left unclear whether Iran is now capable, even if it wanted, of further processing that material into a sufficient quantity of highly enriched uranium to arm one weapon.
अमरीका के सर्वोच्च सैन्य कमांडर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान के पास कम से कम एक परमाणु बम तैयार करने के लिए पर्याप्त यूरेनियम उपलब्ध है।
तीनो सेनाओं के ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ एडम मुलेन का कहना था, "ईरान के पास परमाणु हथियार होने का मतलब है उस क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए बुरे परिणाम होना। ये मेरा मानना रहा है।"
इसके लिए यूरेनियम होने के मामले पर उनका कहना था, "हाँ हम जानते हैं कि उनके पास ये है।"
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी यानी आईएईए ने दो हफ़्ते पहले अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ईरान ने भारी मात्रा में परमाणु पदार्थ जमा कर रखा है।
इससे पश्चिमी देशों में इस बात को लेकर चिंता बढ़ गई कि ईरान ने जितना यूरेनियम संवर्धन किया है, उसके एक तिहाई हिस्से का ही उल्लेख किया है।
आईएईए के मुताबिक ईरान के पास 1010 किलोग्राम निम्न श्रेणी का यूरेनियम भंडार है।
वॉशिंगटन स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड इंटरनेशनल सेक्युरिटी के प्रमुख डेविड अल्ब्राइट के मुताबिक इतनी मात्रा से परमाणु हथियार बनाने की क्षमता हासिल करना मुमकिन है।
लेकिन अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स अपने बयानों में सतर्क दिखे। उनका कहना था, "मैं मानता हूँ कि इस बात के काफी प्रयास हुए कि ईरान को परमाणु हथियार कार्यक्रम से अलग किया जाए। वो इस तरह के किसी भंडार के आस-पास भी नहीं हैं। हथियार बनाने की उनकी स्थिति नहीं हैं।"
राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना रहा है कि वो ईरान के साथ कूटनीतिक स्तर पर संपर्क बनाकर ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वो परमाणु हथियार न बना ले।
English Translation:
The top U.S. military official said Sunday that Iran has sufficient fissile material for a nuclear weapon, declaring it would be a "very, very bad outcome" should Tehran move forward with a bomb.
Adm. Mike Mullen, chairman of the Joint Chiefs of Staff, offered the assessment when questioned in a broadcast interview about a recent report by the U.N. nuclear watchdog on the state of Iran's uranium enrichment program, which can create nuclear fuel and may be sufficiently advanced to produce the core of warheads.
Mullen was asked if Iran now had enough fissile material to make a bomb. He responded, "We think they do, quite frankly. And Iran having a nuclear weapon I've believed for a long time is a very, very bad outcome for the region and for the world."
State Department spokesman Robert A. Wood said Sunday that it was not possible say how much fissile material Iran has accumulated.
"There are differing view not only outside government but also inside the government" on how far Iran has gone, Wood said. He added that while he was not suggesting Mullen was incorrect, "We just don't know" exactly how much fissile material Iran now holds.
"We are concerned they are getting close" to having enough to build a nuclear weapon, he added. Wood spoke to reporters traveling with Secretary of State Hillary Rodham Clinton in Egypt.
The International Atomic Energy Agency said Iran has processed 2,222 pounds (1,010 kilograms) of low-enriched uranium. But the report left unclear whether Iran is now capable, even if it wanted, of further processing that material into a sufficient quantity of highly enriched uranium to arm one weapon.
No comments:
Post a Comment