Wednesday, March 4, 2009

रॉबर्ट मुलर ने पी चिदम्बरम से मुलाकात की - मार्च 4, 2009

हिन्दी अनुवाद:

एफबीआई प्रमुख राबर्ट मुलर ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की और सुरक्षा एवं आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मुलर की भारत यात्रा उस समय हो रही है जब भारत और अमेरिका 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद खुफिया और जांच से संबंधित विस्तृत ब्यौरा साझा कर रहे हैं। दोनों देशों के साझा प्रयासों के बाद ही पाकिस्तान मुंबई आतंकी हमला मामले पर झुकने को मजबूर हुआ और इस बात को स्वीकार किया कि हमले की साजिश उसकी जमीन पर रची गई थी।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि चिदंबरम के अलावा मुलर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन और इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख राजीव माथुर से भी मुलाकात करेंगे। दोनों पक्ष आतंकवाद से मुकाबले के अलावा सुरक्षा से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बहरहाल, भारत यात्रा के दौरान मुलर का सीबीआई प्रमुख अश्विनी कुमार से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है।

English Translation:

US Federal Bureau of Investigation (FBI) chief Robert Mueller called on Indian Home Minister P Chidambaram here on Tuesday to discuss Indian security and counter-terrorism measures to be taken in collaboration with the US. “Mueller’s visit was not unexpected, as both the FBI and Indian intelligence agencies came close during the investigating of last year’s Mumbai terror attacks,” said a Home Ministry official.

Mueller also met National Security Adviser MK Narayanan and Intelligence Bureau chief Rajiv Mathur before leaving for Pakistan on Wednesday. According to AFP, he said terrorism is a global threat that has led to ‘unprecedented cooperation’ between Indian and American security agencies. iftikhar gilani.

No comments: