हिन्दी अनुवाद:
महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा आखिरकार लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने पर सहमत हो गए। चार दौर की बातचीत के बाद कांग्रेस और राकांपा के बीच 41 सीटों पर सहमति बन गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख मानिकराव ठाकरे ने बुधवार को दिल्ली में कहा कि 48 लोकसभा सीटों वाले इस राज्य की बाकी बची सीटों पर भी जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा।
उधर, नागपुर में राकांपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमारे बीच 40 सीटों पर सहमति बन गई है। आरपीआई और सपा के साथ बातचीत के बाद बाकी बची अन्य सीटों के बारे में जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा।
कांग्रेस और राकांपा सूत्रों के मुताबिक दोनों दल 40-41 सीटों में से 19-19 सीटों पर चुनाव लड़ने को सहमत हैं। शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी [राकांपा] ने विदर्भ की दस में से तीन सीटों पर अपना दावा किया है। इनमें भंडारा सीट भी शामिल है। इस सीट से प्रफुल्ल पटेल की पत्नी वर्षा बेन के चुनाव लड़ने की संभावना है।
राकांपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य में 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। इस बार 24 सीटों की मांग कर रही थी। हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण और पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख समेत कांग्रेस के शीर्ष नेता पिछले लोकसभा चुनाव का सीट फार्मूला ही लागू रखने की बात करते रहे हैं।
सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए पवार जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए. के. एंटनी से मुलाकात करेंगे।
English Translation:
After four rounds of negotiations, Congress and NCP have agreed to contest on 40-41 Lok Sabha seats in Maharashtra while a decision on remaining eight seats will be taken soon, leaders of the two parties announced today.
The two parties agreed on seat-sharing for 41 of the 48 Lok Sabha constituencies in Maharashtra, state's Congress chief Manikrao Thakre said in Delhi today.
"We have reached the formula for sharing 40 seats and all RPI factions and Samajwadi Party will be adjusted in a few seats besides finalising other seats," senior NCP leader and Civil Aviation Minister Praful Patel told reporters in Nagpur.
Sources in Congress-NCP alliance said the two parties have agreed to contest 19 seats each out of the 40-41 and the a decision on remaining seats would be taken in a day or two.
NCP, a coalition partner of Congress-led UPA and Democratic Front governments at the Centre and Maharashtra respectively, has staked claim to three out of ten seats in Vidarbha region including that of Bhandara.
NCP chief Sharad Pawar will contest from Madha adjacent to his pocket-borough Baramati.
महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा आखिरकार लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने पर सहमत हो गए। चार दौर की बातचीत के बाद कांग्रेस और राकांपा के बीच 41 सीटों पर सहमति बन गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख मानिकराव ठाकरे ने बुधवार को दिल्ली में कहा कि 48 लोकसभा सीटों वाले इस राज्य की बाकी बची सीटों पर भी जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा।
उधर, नागपुर में राकांपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमारे बीच 40 सीटों पर सहमति बन गई है। आरपीआई और सपा के साथ बातचीत के बाद बाकी बची अन्य सीटों के बारे में जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा।
कांग्रेस और राकांपा सूत्रों के मुताबिक दोनों दल 40-41 सीटों में से 19-19 सीटों पर चुनाव लड़ने को सहमत हैं। शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी [राकांपा] ने विदर्भ की दस में से तीन सीटों पर अपना दावा किया है। इनमें भंडारा सीट भी शामिल है। इस सीट से प्रफुल्ल पटेल की पत्नी वर्षा बेन के चुनाव लड़ने की संभावना है।
राकांपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य में 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। इस बार 24 सीटों की मांग कर रही थी। हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण और पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख समेत कांग्रेस के शीर्ष नेता पिछले लोकसभा चुनाव का सीट फार्मूला ही लागू रखने की बात करते रहे हैं।
सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए पवार जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए. के. एंटनी से मुलाकात करेंगे।
English Translation:
After four rounds of negotiations, Congress and NCP have agreed to contest on 40-41 Lok Sabha seats in Maharashtra while a decision on remaining eight seats will be taken soon, leaders of the two parties announced today.
The two parties agreed on seat-sharing for 41 of the 48 Lok Sabha constituencies in Maharashtra, state's Congress chief Manikrao Thakre said in Delhi today.
"We have reached the formula for sharing 40 seats and all RPI factions and Samajwadi Party will be adjusted in a few seats besides finalising other seats," senior NCP leader and Civil Aviation Minister Praful Patel told reporters in Nagpur.
Sources in Congress-NCP alliance said the two parties have agreed to contest 19 seats each out of the 40-41 and the a decision on remaining seats would be taken in a day or two.
NCP, a coalition partner of Congress-led UPA and Democratic Front governments at the Centre and Maharashtra respectively, has staked claim to three out of ten seats in Vidarbha region including that of Bhandara.
NCP chief Sharad Pawar will contest from Madha adjacent to his pocket-borough Baramati.
No comments:
Post a Comment