हिन्दी अनुवाद:
राजनीतिक कारणों से पिछले महीने मुसलमानों की शैक्षिक संस्था देवबंद के दारूल-उल-उलेम नहीं जा पाने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव बुधवार को देवबंद गए और भाजपा के पूर्व नेता कल्याण सिंह के सपा को समर्थन करने के मामले में धर्मगुरुओं को सफाई दी।
सपा अध्यक्ष ने करीब डेढ़ घंटे तक धर्मगुरुओं के साथ बातचीत की और कल्याण सिंह के समर्थन के मामले में अपना पक्ष रखा। उन्होंने बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा कि कल्याण सिंह के मामले में उन्होंने धर्मगुरुओं के सामने पूरी बात रख दी है और उनकी बात से धर्मगुरुसंतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि बातचीत के बाद भ्रम की स्थिति दूर हो गई है तथा धर्मगुरुओं ने उन्हें लोकसभा के आगामी चुनाव के लिए आशीर्वाद दिया है।
इस बीच दारूल-उल-उलेम के मौलाना एम. रहमान ने कहा कि यह एक शैक्षणिक संस्था है और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सभी लोगों का स्वागत किया जाता है। यादव पिछले 27 फरवरी को ही आने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना दौरा स्थगित कर दिया था। मुलायम और कल्याण की दोस्ती को लेकर मुसलमानों में नाराजगी थी तथा इसके लिये देवबंद में पोस्टर भी लगाए गए थे।
यादव ने सपा महासचिव अमर सिंह को पिछले तीन फरवरी को धर्मगुरुओं से बातचीत करने यहां भेजा था।
English Translation:
Samajwadi Party president Mulayam Singh on Wednesday visited the Dar-ul Uloom Deoband in Saharanpur district of Uttar Pradesh, in what is being viewed as an attempt to dispel Muslim misgivings over his roping the former Bharatiya Janata Party leader, Kalyan Singh, into the SP.
Samajwadi Party spokesman Rajendra Chaudhary said Mr. Singh met Maulana Marghoobur Rahman and Jamiat-ul Ulema-e- Hind president Maulana Arshad Madani, and also addressed students of the Jamia Tibbatiya College.
Though SP sources here said Mr. Singh’s visit to the Islamic seminary was non-political, he is understood to have apprised Maulana Marghoobur Rahman and the Jamiat chief that he had in no way compromised with communal forces as was being made out by his detractors. He is said to have reiterated that the basic purpose of his understanding with Mr. Kalyan Singh was to ensure the decimation of the BJP in Uttar Pradesh.
Mr. Mulayam Singh’s visit to the seminary comes at a time when the SP’s seat-sharing agreement with the Congress — another claimant to Muslim votes in the Lok Sabha polls — appeared to be in trouble.
The SP had declared the names of 63 candidates.
राजनीतिक कारणों से पिछले महीने मुसलमानों की शैक्षिक संस्था देवबंद के दारूल-उल-उलेम नहीं जा पाने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव बुधवार को देवबंद गए और भाजपा के पूर्व नेता कल्याण सिंह के सपा को समर्थन करने के मामले में धर्मगुरुओं को सफाई दी।
सपा अध्यक्ष ने करीब डेढ़ घंटे तक धर्मगुरुओं के साथ बातचीत की और कल्याण सिंह के समर्थन के मामले में अपना पक्ष रखा। उन्होंने बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा कि कल्याण सिंह के मामले में उन्होंने धर्मगुरुओं के सामने पूरी बात रख दी है और उनकी बात से धर्मगुरुसंतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि बातचीत के बाद भ्रम की स्थिति दूर हो गई है तथा धर्मगुरुओं ने उन्हें लोकसभा के आगामी चुनाव के लिए आशीर्वाद दिया है।
इस बीच दारूल-उल-उलेम के मौलाना एम. रहमान ने कहा कि यह एक शैक्षणिक संस्था है और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सभी लोगों का स्वागत किया जाता है। यादव पिछले 27 फरवरी को ही आने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना दौरा स्थगित कर दिया था। मुलायम और कल्याण की दोस्ती को लेकर मुसलमानों में नाराजगी थी तथा इसके लिये देवबंद में पोस्टर भी लगाए गए थे।
यादव ने सपा महासचिव अमर सिंह को पिछले तीन फरवरी को धर्मगुरुओं से बातचीत करने यहां भेजा था।
English Translation:
Samajwadi Party president Mulayam Singh on Wednesday visited the Dar-ul Uloom Deoband in Saharanpur district of Uttar Pradesh, in what is being viewed as an attempt to dispel Muslim misgivings over his roping the former Bharatiya Janata Party leader, Kalyan Singh, into the SP.
Samajwadi Party spokesman Rajendra Chaudhary said Mr. Singh met Maulana Marghoobur Rahman and Jamiat-ul Ulema-e- Hind president Maulana Arshad Madani, and also addressed students of the Jamia Tibbatiya College.
Though SP sources here said Mr. Singh’s visit to the Islamic seminary was non-political, he is understood to have apprised Maulana Marghoobur Rahman and the Jamiat chief that he had in no way compromised with communal forces as was being made out by his detractors. He is said to have reiterated that the basic purpose of his understanding with Mr. Kalyan Singh was to ensure the decimation of the BJP in Uttar Pradesh.
Mr. Mulayam Singh’s visit to the seminary comes at a time when the SP’s seat-sharing agreement with the Congress — another claimant to Muslim votes in the Lok Sabha polls — appeared to be in trouble.
The SP had declared the names of 63 candidates.
No comments:
Post a Comment