सन् 1857 के प्रथम विद्रोह की 150वीं वर्षगांठ की स्मृति में भारत में व्यापक आयोजन किए जा रहे हैं। मेरठ के विक्टोरिया पार्क से शुरू हुई रैली इसी का एक हिस्सा है ।
इसमें देश भर से आए लगभग 10 हज़ार युवा हिस्सा ले रहे है ।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल टीवी राजेश्वर और युवा मामलों के मंत्री मणिशंकर अय्यर ने सोमवार सुबह रैली को हरी झंडी दिखाई। यह 11 मई को दिल्ली के लाल क़िले पर पहुँचेगी ।
उल्लेखनीय है कि 1857 में हिंदुस्तानी सैनिकों ने ईस्ट इंडिया कंपनी के ख़िलाफ़ मेरठ से बग़ावत की शुरुआत की थी ।
विद्रोह की जो चिंगारी मेरठ से उठी थी उसकी जद में पूरा देश में आ गया था ।
रविवार को केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री मणिशंकर अय्यर और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल टीवी राजेश्वर ने मेरठ में 'जंगे आज़ादी' के आयोजनों की शुरुआत की।
रैली के बारे में नेहरू युवा केंद्र के शकील अहमद ख़ान कहते हैं,'' इसमें अंडमान निकोबार से लेकर जम्मू कश्मीर तक के लोग हिस्सा ले रहे हैं ।''
11 मई को लाल क़िले में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, उपराष्ट्रपति भैंरोंसिंह शेखावत, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी हिस्सा लेंगे ।
No comments:
Post a Comment