Tuesday, May 22, 2007

अकाल तख़्त का पंजाब बंद, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

पंजाब में अकाल तख़्त ने डेरा सच्चा सौदा के ख़िलाफ़ मंगलवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। बंद को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं ।


सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी पंजाब सरकार को क़ानून व्यवस्था बनाए रखने की सलाह दी थी । केंद्र ने अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियों को स्थितियों से निपटने के लिए पंजाब भेजा है ।
दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को डेरा सच्चा सौदा से सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए माफ़ी माँगने को कहा।
बादल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर डेरा सच्चा सौदा माफ़ी माँग ले तो पूरा मामला ख़त्म हो सकता है ।
उन्होंने कहा कि बंद के दौरान किसी भी व्यक्ति को शांति भंग करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी ।
दरअसल, डेरा सच्चा सौदा और सिख संगठनों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को कथित रूप से एक विज्ञापन में सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की वेशभूषा में दिखाया गया ।
इससे सिख समुदाय के कुछ लोगों ने भारी नाराज़गी जताई और राज्यभर में कई जगहों पर हिंसक झड़पें भी हुईं ।

अकाल तख़्त के तेवर

इसके पहले रविवार को जत्थेदारों की अहम एक बैठक के बाद अकाल तख़्त ने हुकुमनामा जारी किया था कि 27 मई तक पंजाब में डेरा सच्चा सौदा की सब शाखाएँ बंद कर दी जाएँ और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को गिरफ़्तार किया जाए।
अकाल तख़्त ने कहा है कि अगर उनकी माँगों पर अमल नहीं होता है तो 31 मई को एक और बैठक में स्थिति पर पुनर्विचार किया जाएगा ।
साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर 31 मई तक उनकी माँगे नहीं मानी तो आनंदपुर साहिब से रोष मार्च निकाला जाएगा ।
अकाल तख़्त की इस चेतावनी पर डेरा सच्चा सौदा का कहना है कि पंजाब में स्थित डेरा केंद्रों को छोड़ने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता ।
इससे पहले शनिवार को डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीते सप्ताह के पूरे घटनाक्रम पर खेद जताया गया था ।

No comments: