Wednesday, May 23, 2007

धमाकों के बाद सुरक्षा कड़ी की गई

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में मंगलवार की रात हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद चौकसी बढ़ा दी गई है। दूसरी ओर केंद्र सरकार भी गोरखपुर की स्थिति पर नज़र रखे हुए है ।



समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार केंद्रीय गृह सचिव मधुकर गुप्ता ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से बात की और हालात के बारे में जानकारी हासिल की ।
गृह सचिव ने पुलिस महानिदेशक को सतर्कता बरतने की सलाह दी ताकि बम धमाकों के बाद कोई अप्रिय घटना न घटे ।
दूसरी ओर गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश कुमार राय ने बातचीत में कहा कि गोरखपुर को अतिरिक्त पुलिस बल की दो कंपनियाँ उपलब्ध कराईं गईं हैं ।
साथ ही उनका कहना था कि आसपास के सभी इलाक़ों में अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है ।
एसएसपी ने जानकारी दी कि इन धमाकों को उद्देश्य अफ़रातफ़री फैलाना था ।
उन्होंने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं और जल्द ही धमाके के लिए ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ लिया जाएगा।


सिलसिलेवार धमाके


गोरखपुर में मंगलवार की रात लगभग सात बजे एक के बाद एक तीन बम धमाके हुए थे। ये तीनों विस्फोट गोलघर इलाक़े के आसपास हुए ।
पुलिस का कहना है कि धमाकों में छह लोग घायल हुए हैं जिनमें से पाँच को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
पहला विस्फोट जलकल भवन के पास सात बजकर पाँच मिनट पर हुआ। इसके दस मिनट बाद ही दूसरा विस्फोट 150 मीटर दूर बल्देव शॉपिंग प्लाज़ा के निकट हुआ। तीसरा विस्फोट इस शॉपिंग परिसर के कुछ दूर हुआ ।
सभी विस्फोट साइकिलों में रखे गए झोलों में हुए। पुलिस का कहना है कि धमाकों में देसी बमों का इस्तेमाल किया गया। ।
गोलघर गोरखपुर का सबसे व्यस्त इलाक़ा है और यहाँ के आसपास के बाजारों में काफ़ी भीड़ होती है ।
ख़ास बात ये है कि एक बम धमाका पेट्रोल पंप के पास और एक विस्फोट बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास हुआ ।
अधिकारियों का कहना है कि अगर पेट्रोल पंप और टांसफॉर्मर इसकी चपेट में आ जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था ।

No comments: