उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस बल (एसटीएफ) के महानिरीक्षक एके जैन ने बताया कि बांदा जनपद के फतेहगंज थाना क्षेत्र में ठोकिया दस्यु गिरोह ने रविवार रात पुलिसबल पर हमला किया जिसमें छह जवानों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मरनेवालों में एक ग्रामीण भी शामिल है।
ग़ौरतलब है कि रविवार को ही एसटीएफ ने नामी डकैत ददुआ को एक विशेष अभियान में मार दिया था।
पुलिस का कहना है कि शनिवार को एसटीएफ की ददुआ के अलावा ठोकिया गिरोह के लोगों के साथ भी मुठभेड़ हुई थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जब पुलिसकर्मी दो जीपों में इस इलाक़े से वापस लौट रहे थे तो वह कीचड़ में फंस गई।
इस दौरान ठोकिया दस्यु गिरोह ने उन पर हमला कर दिया जिसमें सात लोग मारे गए जिसमें छह पुलिसकर्मी थे।
इस ख़बर के मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार को चित्रकूट के पास मानिकपुर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के जंगलों में सक्रिय डाकू ददुआ पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था।
ददुआ पर साढ़े पाँच लाख का इनाम था और उसे ‘बुंदेलखंड का वीरप्पन’ भी कहा जाता है।
पुलिस का कहना है कि ददुआ पर लगभग 150 आपराधिक मामले दर्ज थे।
No comments:
Post a Comment