Friday, July 27, 2007

मुंबई धमाके: अदालत में पेश होंगे संजय दत्त

1993 में हुए मुंबई धमाकों के मामले में टाडा अदालत आज मेमन परिवार के दोषी सदस्यों को सज़ा सुना सकती है। वहीं संजय दत्त को भी तलब किया गया है।


इस मामले में दोषी पाए गए 100 दोषियों में से 92 को टाडा की विशेष अदालत से सज़ा सुनाई जा चुकी है ।
इनमें से 11 को मौत और 16 को उम्र क़ैद की सज़ा दी गई है ।
संवाददाताओ का कहना है कि बाक़ी बचे आठ दोषियों में से मेमन परिवार के चार सदस्यों याकूब मेमन, ईसा मेमन, यूसुफ़ मेमन और रूबीना मेमन को आज सज़ा सुनाए जाने की संभावना है ।
वहीं संजय दत्त को भी अदालत ने हाज़िर होने का आदेश दिया है। लेकिन उन्हें और तीन अन्य दोषियों को अगले हफ़्ते सज़ा सुनाए जाने की संभावना है ।
अदालत ने सभी दोषियों को कई गुटों में बाँट दिया था जिनमें संजय दत्त और तीन अन्य को 'आर्म्स एक्ट' के तहत दोषी पाया गया था ।


मेमन परिवार

टाडा अदालत ने मुंबई धमाकों से जुड़े अपने पहले फ़ैसले में मेमन परिवार के चार सदस्यों को दोषी करार दिया था जबकि इसी परिवार के तीन सदस्यों को बरी कर दिया था ।
जिन लोगों को बरी कर दिया गया था वे हैं, सुलेमान मेमन, हनीफ़ा मेमन और राहिला मेमन.
याकूब का बड़ा भाई और धमाकों का मुख्य अभियुक्त टाइगर मेमन फ़रार है जबकि इसी परिवार के एक सदस्य अब्दुल रज्ज़ाक की मौत हो चुकी है ।
मेमन परिवार के जिन सदस्यों को सज़ा सुनाई जानी है उन्हें बम धमाकों की साजिश रचने और अपने घर में हथियार रखने का दोषी पाया गया था ।

No comments: