मुख्य विपक्षी दल भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी दोनों सदनों में प्रश्नकाल को स्थगित कर आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए ज़ोर देगी.
भाजपा संसदीय दल के प्रवक्ता विजय कुमार मल्होत्रा का कहना था कि विपक्ष की तरफ से लोक सभा अध्यक्ष को कार्यस्थगन का नोटिस दिया जा चुका है.
उनका कहना था कि देश की सुरक्षा पर छाए गंभीर संकट पर चर्चा से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं हो सकता, इसलिए प्रश्नकाल को स्थगित किया जाना चाहिए.आंतरिक सुरक्षा
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि आंतरिक सुरक्षा देश के सामने सबसे महत्वपूर्ण सवाल बनकर उभरा है और इसे लेकर पूरे देश में चिंता है।
उनका कहना था कि देश में बढ़ती चरमपंथी गतिविधियों के लिए सरकार को जवाब देना होगा.
इसके पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने आंध्र प्रदेश बंद का आहवान किया था.
बंद के कारण हैदराबाद में आम जीवन प्रभावित हुआ था और आम लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखकर हैदराबाद धमाकों के ख़िलाफ़ अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी.
ग़ौरतलब है कि हैदराबाद में हुए बम धमाकों में 43 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक घायल हो गए थे.
इन धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. लेकिन इस बारे में पुलिस बहुत खुलकर कुछ नहीं कह रही है.
No comments:
Post a Comment