Thursday, August 30, 2007

परमाणु समझौते पर आज अहम बैठक

इस विषय पर बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गाँधी, विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी और रक्षामंत्री एके एंटनी ने चर्चा की है.

वामपंथी दल एक ऐसी समिति के गठन की मांग कर रहे हैं जिसमें दोनों पक्ष के लोग हों और इस समिति की रिपोर्ट के आने से पहले सरकार अमरीका के साथ परमाणु समझौते पर आगे न बढ़े.

संभावना है कि गुरुवार को होने वाली बैठक में इस समिति के गठन और इसकी कार्यप्रणाली पर ठोस चर्चा हो.

हालांकि सरकार ने ऐसी किसी समिति के गठन के लिए हामी नहीं भरी है लेकिन वामपंथी नेता मान रहे हैं कि बैठक में सरकार इस बारे में अपने निर्णय से अवगत करवाएगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के हवाले से कहा है, "संभावना है कि सरकार के निर्णय से गुरुवार को हमें औपचारिक रुप से अवगत करवाया जाएगा."

तीन वामपंथी दल सीपीएम, सीपीआई और फॉरवर्ड ब्लॉक कह चुके हैं कि वे ऐसी किसी समिति के गठन होने की स्थिति में उसमें शामिल होने के लिए तैयार हैं.

अभी सिर्फ़ आरएसपी ने स्वीकृति नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि वह भी इसके लिए राज़ी हो जाएगा.

सरकार चाहती है कि पाँच और छह सितंबर को संसद में परमाणु समझौते पर होने वाली चर्चा से पहले कोई रास्ता निकाल लिया जाए.

एक संयुक्त समिति के गठन को इसके रास्ते के रुप में देखा जा रहा है.

हालांकि मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी इस तरह की समिति के गठन के ख़िलाफ़ है. उसका कहना है कि यह सरकार और वामपंथी दलों भर का मामला नहीं है और इसके लिए संयुक्त संसदीय समिति का गठन होना चाहिए.

No comments: