Tuesday, September 4, 2007

पाकिस्तान के रावलपिंडी में दो धमाके

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि रावलपिंडी शहर में दो धमाके हुए हैं जिनमें कम से कम 15 लोग मारे गए हैं।

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद का कहना था कि पहला धमाका रावलपिंडी के कैंट इलाक़े में एक बस में हुआ जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।

पुलिस का कहना है कि इस बस में सरकारी रक्षा कर्मचारी थे और उन्हें दफ़्तर ले जाया जा रहा था। इस धमाके से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इससे आसपास के कुछ लोगों को भी चोटें आईं हैं

इसके थोड़ी देर बाद दूसरा धमाका रावलपिंडी के फ़ौजी इलाक़े के एक बाज़ार में हुआ।

समाचार एजेंसियों का कहना है कि इस धमाके में पाँच लोग हताहत हुए हैं।

समाचार एजेंसी का कहना है कि ये धमाका एक मोटरसाइकिल में बंधे विस्फोटक की मदद से कराया गया।
ग़ौरतलब है कि जुलाई में लाल मस्जिद को खाली कराने के लिए की गई पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के बाद चरमपंथी हमलों में बढोत्तरी हुई है।

No comments: