टेप का परीक्षण करने वाले अमरीकी विशेषज्ञों का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि टेप में सुनाई दे रही आवाज़ ओसामा बिन लादेन की ही है।
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि टेप से स्पष्ट है कि इराक़ में अभी डटे रहने की ज़रूरत है।
यह वीडियो 9/11 की घटना की छठी बरसी से ठीक पहले जारी किया गया है।
ख़तरनाक
बुश का कहना है कि टेप में जारी किया संदेश 'ख़तरनाक दुनिया के बारे में फिर आगाह करता है जिसमें हम रह रहे हैं'।
वो कहते हैं, "यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता दिखाएं और अल-क़ायदा को जड़ें जमाने का मौका नहीं दे।"
उन्होंने कहा कि यह टेप याद दिलाता है कि इराक़ में एकजुटता की कितनी ज़रुरत है।
टेप का अध्ययन करने वाले अधिकारियों का कहना है कि टेप इस साल गर्मियों में शूट किया हुआ हो सकता है क्योंकि इस टेप में फ़्राँस के नए राष्ट्रपति निकोलाई सारकोज़ी और ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन का ज़िक्र किया गया है।
'दो विकल्प'
वीडियो टेप को संपादित करके अल जज़ीरा टीवी ने शुक्रवार शाम को प्रसारित किया है जिसकी अवधि आधे घंटे की है।
इस टेप में ओसामा बिन लादेन सफ़ेद और हल्के पीले रंग के कपडे़ पहने हुए दिखाई पड़ रहे हैं और उन्होंने सफ़ेद पगड़ी पहन रखी है। अल-क़ायदा नेता इस टेप में थके हुए दिखाई दे रहे हैं और उनकी दाढ़ी 2004 में जारी वीडियो की तुलना में छोटी और काली है।
नीचे एक बैनर है जिस पर संदेश लिखा है, "अमरीकी लोगों को शेख़ ओसामा बिन लादेन का एक संदेश"।
कई अमरीकी मीडिया संगठनों को मिले टेप में ओसामा ने अमरीका को खुल कर कोई धमकी नहीं दी है और ना ही हमलों का आह्वान जैसी कोई बात कही है।
टेप में कहा गया है कि अमरीकी इराक़ में लड़ाई ख़त्म करने के लिए बुश प्रशासन को राज़ी करने में विफल हो गए हैं।
एबीसी न्यूज़ को मिले टेप के ट्रांसक्रिप्ट में कहा गया है, "आपने एक भयंकर भूल की है, जिसने ये लड़ाई छेड़ी उसके ख़िलाफ़ न तो आपने कोई कार्रवाई की और ना ही कोई सज़ा दी।"
इसमें आगे कहा गया है, "आपने बुश को उनका पहला कार्यकाल पूरा करने की अनुमति दी और आश्चर्य ये है कि उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए चुन लिया, जिससे आपने उन्हें स्पष्ट तौर पर इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में हमारे लोगों की हत्या करने के लिए अधिकृत किया।"
लोकतंत्र
लादेन के इस कथित टेप में लोकतांत्रिक प्रणाली पर भी प्रहार किया गया है।
टेप में इराक़ युद्ध को समाप्त करने के दो उपाय सुझाए हैं, "एक तो यह कि हमारा पक्ष हमले तेज़ कर दे और ज़्यादा लोगों को मारना शुरु कर दे और दूसरा यह कि अमरीकी लोग लोकतंत्र को ख़ारिज कर इस्लाम स्वीकार कर लें।"
टेप में कहा गया है, "यह अब आपको और पूरी दुनिया को स्पष्ट हो गया है कि लोकतांत्रिक प्रणाली अक्षम हो गई है, यह किस कदर बड़े कॉरपोरेट घड़ानों के हितों के लिए आम लोगों के हितों के साथ-साथ सैनिकों और आबादी की क़ुर्बानी देकर उनके ख़ून से खिलवाड़ करती है।"
'नई साजिश'
संवाददाताओं का कहना है कि नए वीडियो से उन अफ़वाहों पर विराम लग सकता है जिसके मुताबिक अल-क़ायदा प्रमुख की मौत हो चुकी है।
अमरीकी आंतरिक सुरक्षा विभाग ने कहा है कि वीडियो जारी होने से किसी नए ख़तरे की संभावना की कोई पक्की सूचना नहीं है।
लेकिन ख़ुफ़िया विभाग सीआईए के निदेशक माइकल हेडन ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में विदेश संबंधों पर समिति के समक्ष चेतावनी दी कि अल-क़ायदा अमरीका पर नए हमले की साजिश रच रहा है।
No comments:
Post a Comment