पाकिस्तानी टीम के कप्तान शोएब मलिक का कहना है कि जब दर्शकों पर दबाव होता है तो खिलाड़ियों को भी दिक्कत होने लगती है।
उधर भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कहते हैं कि ये स्पेशल मैच होगा।
धोनी कहते हैं कि भारतीय टीम के खेल में युवा खिलाड़ियों के कारण ज़बर्दस्त बदलाव हुआ है।
वो यहां तक कहते हैं कि जब भारत टूर्नामेंट में शामिल हुआ था तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि भारतीय टीम फ़ाइनल में जगह बना पाएगी।
लेकिन अब भारत फ़ाइनल में है और सामना है पाकिस्तान से।
भारत और पाकिस्तान के बीच ट्वेन्टी 20 विश्व कप का फ़ाइनल सोमवार को खेला जाएगा। भारत ने सेमी फ़ाइनल में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी तो पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को हराया था।
ख़ास खिलाड़ी
धोनी ने कहा, "भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा ही ख़ास होता है और ये तो विश्व कप का फ़ाइनल है। इसलिए यह तो और भी ख़ास है। जहाँ तक इतिहास की बात है इसका क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं होता है।"
धोनी ने कहा कि अगर हम ये सोचकर पाकिस्तान से खेलें कि विश्व कप में हम कभी भी उनसे नहीं हारे हैं, तो कुछ नहीं होगा। इसके लिए हमें अच्छा खेल दिखाना होगा।
इस विशेष मैच के लिए दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों पर बड़ी ज़िम्मेदारी रहने वाली है।
दक्षिण अफ्रीका से आ रही रिपोर्टों के अनुसार वीरेंदर सहवाग के आज के मैच में खेलने की संभावना नहीं है। वो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में घायल हो गए थे।
इसे देखते हुए भारतीय टीम में एक और बल्लेबाज़ को खिलाया जा सकता है। युवराज सिंह, उथप्पा,गौतम गंभीर और धोनी पर जहां बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी होगी वहीं गेंदबाज़ी का दारोमदार होगा श्रीसंत, आरपी सिंह और हरभजन पर।
पाकिस्तान जहां मिसबाहुल हक, शाहिद अफ़रीदी और शोएब मलिक से धमाकेदार बल्लेबाज़ी की उम्मीद रखेगा वहीं गेंदबाज़ी के लिए मोहम्मद आसिफ़ और सोहेल तनवीर पर दारोमदार होगा।
No comments:
Post a Comment