मैच का फ़ैसला आख़िरी ओवर में हुआ। आख़िरी ओवर में पाकिस्तान को 13 रन चाहिए था। लेकिन तीन गेंद रहते ही पाकिस्तान की टीम 152 रन बनाकर आउट हो गई।
जोगिंदर शर्मा ने एक बार फिर आख़िरी ओवर किया और मिसबाहुल का अहम विकेट चटकाया। उन्होंने 20 रन देकर दो विकेट लिए।
सिर्फ़ 16 रन देकर तीन विकेट लेने वाले इरफ़ान पठान को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला। जबकि पाकिस्तान के शाहिद अफ़रीदी को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया।
पाकिस्तान की ओर से मिसबाहुल हक़ ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। जबकि इमरान नज़ीर ने 33 रनों का पारी खेली। लेकिन दुर्भाग्यशाली रहे और रॉबिन उथप्पा के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए।
इनके अलावा यूनुस ख़ान ने 24 और यासिर अराफ़ात ने 15 रन बनाए। भारत की ओर से इरफ़ान पठान ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि आरपी सिंह ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
इससे पहले ट्वेन्टी 20 विश्व कप के फ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में पाँच विकेट पर 157 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, ख़ासकर उमर गुल ने। जबकि गौतम गंभीर को छोड़कर भारत के स्टार खिलाड़ी नहीं चले। गंभीर ने सर्वाधिक 75 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। इस मैच में वीरेंदर सहवाग नहीं खेल रहे हैं और भारत ने उनकी जगह यूसुफ़ पठान को टीम में रखा।
यूसुफ़ पठान और गौतम गंभीर ने शुरुआत तो अच्छी की। लेकिन पठान अच्छी शुरुआत करने के बाद 15 रन बनाकर आउट हो गए।
मध्यक्रम पिटा
पठान ने आठ गेंद पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए। लेकिन भारत को तगड़ा झटका उस समय लगा जब मध्यक्रम की रीढ़ समझे जाने वाले बल्लेबाज़ बिना कुछ ख़ास किए पवेलियन लौट गए।
रॉबिन उथप्पा ने आठ रन बनाए, तो युवराज सिंह ने 14 रन बनाए। जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ़ छह रन बनाए। गौतम गंभीर एक छोर पर जमे रहे। उन्होंने स्ट्रोक भी अच्छे लगाए।
पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की और स्टार खिलाड़ियों युवराज सिंह, धोनी और गौतम गंभीर को पवेलियन भेजा। आख़िरी ओवरों में रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए। उन्होंने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए।
भारत की टीम 20 ओवर में पाँच विकेट पर 157 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद आसिफ़ और सोहैल तनवीर को एक-एक विकेट मिले।
No comments:
Post a Comment