Wednesday, September 26, 2007

मुंबई पहुँची टीम इंडिया का भारी स्वागत

चौबीस साल बाद भारत को क्रिकेट का विश्वकप दिलवाने वाली टीम इंडिया मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में पहुँच चुकी है।

वहाँ टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भारी स्वागत किया गया है। वहाँ लगातार हो रही बारिश के बावजूद लोग ढोल-नँगाड़ों के साथ वहाँ मौजूद थे।

हवाई अड्डे से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय जुलूस की तैयारियाँ की गई हैं और इसके लिए खिलाड़ी खुली बसों पर सवार होकर रवाना हो चुके हैं।

उन्होंने ख़बर दी है कि भारी बारिश के बावजूद लोग रास्ते में खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए खड़े हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ़्रीका के जोहान्सबर्ग में सोमवार को हुए रोमांचक फ़ाइनल में पाकिस्तान को पाँच रन से हराकर ट्वेन्टी 20 विश्व कप का ख़िताब जीत लिया था।

भारत के 157 रन के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 152 रन बनाकर आउट हो गई थी।

विजय जुलूस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और महाराष्ट्र सरकार ने मिलकर टीम इंडिया के भव्य स्वागत की तैयारियाँ की हैं।

हवाई अड्डे पर खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी शरद पवार हवाईअड्डे पहुँचे थे।

टीम इंडिया को ले जाने के लिए तीन बिना छतों वाली बसों को तैयार किया गया है। साथ ही मीडिया की एक बस भी चल रही है।

धीमी रफ़्तार से चलती हुई बसों में खिलाड़ी रास्ते में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए स्टेडियम पहुँचेंगे।

इस विजय जुलूस के लिए हवाई अड्डे से शिवाजी पार्क, बांद्रा, माहिम, वर्ली और हाजीअली और चौपाटी होते हुए वानखेड़ स्टेडियम पहुँचने का रास्ता तय किया गया है।

आयोजकों का कहना है कि वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा और उन्हें पुरस्कार की वह राशि सौंपी जाएगी जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है।

इसके लिए बीसीसीआई के प्रमुख कार्यकारी शरद पवार वहाँ उपस्थित होंगे।

पुरस्कार ही पुरस्कार

वैसे तो टीम इंडिया पर पुरस्कारों की बरसात तभी शुरु हो गई थी जब वह फ़ाइनल में पहुँची थी लेकिन विश्वकप जीतने के बाद से घोषणाएँ रुक ही नहीं रही हैं।

विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को आईसीसी की ओर से 4 लाख 90 हजार डॉलर (लगभग दो करोड़ रुपए) का पुरस्कार मिला है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार ने भारतीय टीम को विश्व कप जीतने के लिए 20 लाख डॉलर (लगभग आठ करोड़ रुपए) का इनाम देने की घोषणा की है।

साथ ही बोर्ड ने युवराज सिंह को एक ओवर में छह छक्के जड़ने के लिए एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

इसी कारनामे के लिए बीसीसीआई के सचिव ललित मोदी ने युवराज सिंह को एक स्पोर्ट्स कार भेंट में देने की घोषणा की है।

बीसीसीआई ने घोषणा की है कि पुरस्कार की राशि खिलाड़ियों को ही दी जाएगी। अनुमान है कि हर खिलाड़ी के हिस्से 80-80 लाख रुपयों का पुरस्कार आएगा।

एयर इंडिया ने टीम के सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को अगले पाँच साल तक मुफ़्त हवाई यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है।

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके गृहराज्य झारखंड में 'झारखंड रत्न' का सम्मान देने की घोषणा की गई है।

जोगिंदर शर्मा को हरियाणा सरकार की ओर से दो लाख रुपए देने की घोषणा की गई है।

इधर कर्नाटक सरकार ने रॉबिन उथप्पा और भारतीय टीम के बॉलिंग कोच वैंकटेश प्रसाद को पाँच पाँच लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

No comments: