नंदीग्राम में जारी हिंसा के विरोध में पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों के राज्यव्यापी बंद का राज्यभर में सामान्य जनजीवन पर असर पड़ रहा है।
सोमवार को राज्यभर में विपक्षी दलों की ओर से बंद का आहवान किया गया है। कुछ विपक्षी दलों ने 24 घंटे से ज़्यादा अवधि के बंद की आहवान भी किया है।
हालांकि राज्य सरकार ने कहा है कि बंद की स्थिति से निपटने के सारे पुख्ता इंतज़ाम कर लिए गए हैं और भारी तादाद में सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
उधर राज्य में सत्तारूढ़ वाम गठबंधन की प्रमुख घटक, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को अब अपने सहयोगियों के भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति यह है कि सीपीएम के सहयोगी दल सीपीआई, आरएसपी और फ़ॉरवर्ड ब्लॉक भी नंदीग्राम में बिगड़े हालातों का ठीकरा सीपीएम के सिर ही फोड़ रहे हैं।
सहयोगी दलों के कुछ मंत्रियों ने यहाँ तक कह दिया है कि वो मौजूदा सरकार के भागीदार नहीं रहना चाहते हैं।
अपनों का विरोध
सत्ताधारी गठबंधन के एक घटक, आरएसपी के विधायक और राज्य सरकार में लोकनिर्माण मंत्री क्षितिज गोस्वामी ने सीपीएम पर सीधा वार करते हुए कहा कि लोगों को दबाकर उनकी ज़मीन हथियाना मार्क्सवाद नहीं हो सकता है।
यह किसी भी तरह का वामपंथ या मार्क्सवाद नहीं है। यह सीधे तौर पर ज़मीन हासिल करने की कवायद है। ऐसी स्थिति में हमें वाममोर्चे की सरकार से बाहर हो जाना चाहिए
क्षितिज गोस्वामी, लोकनिर्माण मंत्री, राज्य सरकार
उन्होंने कहा, "यह किसी भी तरह का वामपंथ या मार्क्सवाद नहीं है। यह सीधे तौर पर ज़मीन हासिल करने की कवायद है। ऐसी स्थिति में हमें वाममोर्चे की सरकार से बाहर हो जाना चाहिए।"
नंदीग्राम के मुद्दे पर राज्य सरकार पहले से ही राज्य में कलाकारों, रंगकर्मियों, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, विद्यार्थियों आदि के विरोध का सामना कर रही है।
इस सिलसिले में रविवार को भी कोलकाता समेत कुछ स्थानों पर नंदीग्राम में बिगड़ते हालातों ने न निपट पाने के लिए राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किए गए। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है।
गहराता विवाद
उधर भारत के प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने भी नंदीग्राम की ताज़ा स्थिति को लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर की है।
विरोध
राज्य सरकार को चौतरफ़ा विरोध का सामना करना पड़ रहा है
प्रधानमंत्री रविवार को रूस यात्रा पर निकल चुके हैं। उनके मीडिया सलाहकार संजय बारू ने रविवार को प्रधानमंत्री की ओर से एक बयान जारी किया है जिसमें नंदीग्राम की स्थिति पर गहरी चिंता जताई गई है।
इस बीच रविवार की रात सीआईपीएफ़ के जवान नंदीग्राम के क़रीब पहुँच गए हैं। उन्हें रात में मार्क्सवादी समर्थकों ने रोकने की कोशिश की।
माना जा रहा है कि सोमवार को सीआरपीएफ़ आगे बढ़कर नंदीग्राम में अपनी तैनाती पर होगी।
रविवार को तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने नंदीग्राम जाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाईं।
इसके बाद उन्होंने सोमवार से अनिश्चितकालीन राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया था। दूसरी ओर कांग्रेस ने भी सोमवार को 24 घंटे के बंद की और भाजपा ने अलग से 48 घंटे के बंद की घोषणा की है।
Monday, November 12, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment