अमरीका में राष्ट्रपति पद के दावेदारों में से एक, हिलेरी क्लिंटन के न्यू हैंपशर प्रांत के चुनाव कार्यालय को कई घंटों की मशक्कत के बाद मुक्त करवा लिया गया है.
इस कार्यालय में एक व्यक्ति ने कई लोगों को बंधक बना कर रख लिया था.
थोड़ी देर पहले उस व्यक्ति ने दो लोगों को रिहा किया था. बाद में पुलिस ने इस व्यक्ति को ही गिरफ़्तार कर लिया है.
बंधक बनाने वाला व्यक्ति कई घंटे पहले रॉचेस्टर शहर में क्लिंटन के चुनाव कार्यालय में घुस गया था और उसने दावा किया था कि उसके शरीर से एक बम बंधा हुआ है.
वह हिलेरी क्लिंटन से बात करना चाहता था.
टेलीविज़न चैनलों पर दिखाया गया कि कार्यालय के आसपास पुलिस ने घेरेबंदी कर ली थी.
इस पूरी घटना में किसी की मौत नहीं हुई है.
हिलेरी नहीं थीं
जब बंधक बनाने वाला व्यक्ति कार्यालय के अंदर गया तो डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य हिलेरी क्लिंटन वहाँ मौजूद नहीं थीं.
न्यू हैंपशर पुलिस का कहना है कि वहाँ बम निरोधक दस्ते को भेजा दिया गया था और साथ में उस व्यक्ति से बात करने के लिए विशेषज्ञ भेजे गए थे.
अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि संदिग्ध व्यक्ति कोई स्थानीय व्यक्ति है और वह इससे पहले भी भावुकता में बहकर कारनामे कर चुका है.
सूत्रों का कहना है कि उस व्यक्ति ने अपने बेटे को फ़ोन करके टेलीविज़न पर ख़बरें देखने को कहा.
पुलिस का कहना है कि इस व्यक्ति ने पहले एक माँ और उसके बच्चे को छोड़ दिया था लेकिन उसने दो कार्यकर्ताओं को रोक लिया था.
हिलेरी क्लिंटन के कार्यालय के अलावा अपनी उम्मीदवारी के लिए लड़ रहे बराक ओबामा और जॉन एडवर्ड्स के कार्यालयों को भी खाली करवा लिया गया है.
ओबामा का चुनाव कार्यालय भी उसी सड़क पर है जहाँ क्लिंटन के चुनाव कार्यालय का मुख्यालय है.
न्यू हैंपशर में 2008 के राष्ट्रपति चुनाव का प्रचार जनवरी में शुरु होना है और इस समय सभी उम्मीदवार वहाँ प्रचार पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं
Saturday, December 1, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment