राजस्थान में गूज़रों के आरक्षण के मुद्दे पर गठित आयोग की रिपोर्ट के ठीक पहले मीणा समुदाय के नेता और राज्य सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफ़ा दे दिया है।
मीणा का इस्तीफ़ा उनकी पत्नी गोलमा देवी ने कल देर रात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सौंपा।
किरोड़ी लाल मीणा राज्य सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हैं।
गूजरों की आरक्षण संबंधी मांग और उसके कारण हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार ने जस्टिस चोपड़ा की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया था जिसकी रिपोर्ट आज राज्य सरकार को दी जानी है।
ख़बरें हैं कि आयोग ने गूजरों की आरक्षण की मांग को लेकर ऐसी सिफ़ारिशें की हैं जो मीणा समुदाय को पसंद नहीं हैं।
संभवत इसी कारण मीणा समुदाय के नेता किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफ़ा दिया है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में गूजर समुदाय अनुसूचित जनजाति का दर्ज़ा दिए जाने की मांग कर रहा है जिसका मीणा समुदाय यह कहते हुए विरोध कर रहे हैं कि इससे उनको मिलने वाली सुविधाएं कम हो जाएंगी।
इस बीच दोनों समुदायों ने एक दूसरे को हद में रहकर बात करने की सलाह दी है औऱ चेतावनी दी है।
इसे देखते हुए राज्य के 14 ज़िलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मई महीने में इसी तरह की गर्मागर्मी के बाद दोनों समुदायों के बीच हिंसा हुई थी और 20 से अधिक लोग मारे भी गए थे।
Monday, December 17, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment