पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लरकाना लाया गया है।
गुरुवार शाम रावलपिंडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद एक बंदूकधारी ने बेनज़ीर भुट्टो पर पहले गोली चलाई गई और फिर आत्मघाती धमाका कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई।
हालाँकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनकी मौत गोली लगने से हुई या बम विस्फोट से।
इस हमले में बीस और लोग मारे गए हैं।
राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
बेनज़ीर नहीं रहीं
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जावेद इक़बाल चीमा ने बताया है कि हत्या के पीछे किसका हाथ था, इसकी जाँच के लिए दो समितियाँ गठित की गई हैं।
बेनज़ीर की हत्या के बाद पाकिस्तान के कई हिस्सों में हिंसा हुई जिसमें दस लोगों की मौत हो गई। सिंध प्रांत में हालात सबसे ज़्यादा तनावपूर्ण है।
हत्याकांड के विरोध में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) और जमाते इस्लामी ने शुक्रवार को आम हड़ताल का आह्वान किया है।
बेनज़ीर के पार्थिव शरीर को लरकाना लाया गया है जहाँ आज उन्हें दफ़नाया जाएगा।
आतंकवाद का ख़ात्मा करेंगे: मुशर्रफ़
बेनज़ीर की हत्या की कड़ी निंदा
लरकाना पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को सी-वन-30 विमान से लाया गया है। इस विमान में उनके पति आसिफ़ अली जरदारी और पार्टी के कई अन्य लोग साथ आए हैं।
स्थानीय समयानुसार आज 11 बजे उन्हें दफ़नाया जाएगा। बेनज़ीर के शव को उनके पिता ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो की क़ब्र के पास ही दफ़नाया जाएगा।
जाँच समितियाँ
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता इक़बाल चीमा ने बताया है कि हत्या की चाँज के लिए गठित दो जाँच समितियों ने अपना काम शुरू कर दिया है।
आत्मघाती धमाके में कई लोग मारे गए
उन्होंने इस बात से इनकार किया कि हत्यास्थल के आस-पास सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ हुई है।
चीमा का कहना था कि इस नृशंस हत्या के पीछे चरमपंथियों का हाथ हो सकता है जो पाकिस्तान के कबायली और अन्य हिस्सों मे आत्मघाती विस्फोट करते रहे हैं।
उन्होंने बताया कि रैली के दौरान बेनज़ीर की सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए थे लेकिन जाने के समय जब वो अपनी कार का दरवाजा खोल कर अपने समर्थकों की ओर मुख़ातिब हुईं, तभी वो हमले के शिकार बन गईं।
इक़बाल चीमा का कहना था कि बेनज़ीर की गाड़ी बुलेट और बम प्रूफ़ थी। उन्होंने कहा कि बेनज़ीर की मौत गोलियाँ लगने से नहीं हुई बल्कि आत्मघाती विस्फोट के छर्रों से हुईं।
हत्या की निंदा
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की निंदा की है और लोगों से शांत रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 'आतंकवादियों' के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है
राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने बेनज़ीर भुट्टो के परिवारवालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। अभी तक किसी ने भी बेनज़ीर भुट्टो पर हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की कड़ी निंदा हो रही है। अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताई है। भारत ने भी हत्या की निंदा की है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भी बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की आलोचना की है और कहा है कि उनकी पार्टी आठ जनवरी को होने वाले चुनाव का बहिष्कार करेगी।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो दो बार देश की प्रधानमंत्री रहीं और वे जनवरी में होने वाले चुनाव के मद्देनज़र चुनावी सभा कर रही थी। पाकिस्तान लौटने के बाद उन पर ये दूसरा आत्मघाती हमला था।
Friday, December 28, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment