Tuesday, January 1, 2008

पाकिस्तान चुनाव आयोग करेगा फ़ैसला

पाकिस्तान चुनाव आयोग आज इस बात का फ़ैसला करेगा कि देश में आगामी आम चुनावों निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आठ जनवरी को ही कराए जाएं या नहीं।

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की मौत के बाद चुनावों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

पाकिस्तान से आ रही अपुष्ट ख़बरों में कहा जा रहा है कि सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए चुनावों को कुछ समय के लिए टाला जा सकता है।

चुनाव आयोग की सोमवार को बैठक हुई थी लेकिन को फ़ैसला नहीं किया गया।

बैठक के बाद आयोग ने कहा कि उसने पाकिस्तान के चारों प्रातों की सरकारों से रिपोर्ट माँगी है कि वो चुनाव के लिए कितनी तैयार हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की मौत के बाद हुई हिंसा में कई जगह मतपेटियाँ जल दी गईं। मतपत्रों की छपाई और उनके वितरण के काम में भी बाधा आई है।

हालांकि बेनज़ीर की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने चुनावों में हिस्सा लेने का ऐलान कर दिया है।
पीपीपी हिस्सा लेगी

दूसरी तरफ़ बदले हुए हालात में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग ( नवाज़) ने भी चुनावों में हिस्सा लेने की बात कही है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेता नवाज़ शरीफ़ ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में साफ किया कि उनकी पार्टी चुनावों में हिस्सा लेगी।

नवाज़ शरीफ़ ने इस मौके पर राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें तत्काल अपना पद छोड़ देना चाहिए।

अब तक पीएमएल चुनावों का बहिष्कार कर रहा था।

इसके अलावा राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के समर्थन वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग ( क्यू) ने पहले से ही चुनावों को तय समय पर करवाने की हिमायत करता आ रहा है।

No comments: