पश्चिम बंगाल राज्य के नौ ज़िलों में बर्ड फ़्लू की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार ने मुर्गियों को मारने का अभियान और तेज़ करने का फ़ैसला लिया है।
अभी तक राज्य के नौ ज़िलों के 30 ब्लाकों और पाँच नगर निकायों में बर्ड फ़्लू की पुष्टि हो चुकी है।
उसके बाद बुधवार को बिहार सरकार ने कटिहार ज़िले के छह पंचायतों में मुर्गियों को मारने के आदेश दिए हैं।
हालांकि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्पष्ट किया है कि कटिहार में बर्ड फ़लू की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है और यह क़दम ऐहतिहातन शुरु किया गया है।
उल्लेखनीय है कि ये सभी छह पंचायत पश्चिम बंगाल के मोहम्मदपुर से सटे हुए हैं।
अधिकारी इस बात की जाँच कर रहे हैं कि कहीं बर्ड फ़्लू के वायरस का मनुष्यों में तो प्रवेश नहीं हो गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कटिहार के अधिकारियों से कहा गया है कि वे मालदा के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें।
उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा है कि वे केंद्र सरकार के सतत संपर्क में हैं।
उधर मध्यप्रदेश सरकार ने भी पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाक़ों में ऐहतियात बरतने के आदेश दिए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
buy Accupril in Los Angeles
buy Accupril online in USA
Post a Comment