अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों के लिए हो रहे 24 राज्यों के चुनाव में कोई 18 राज्यों में मतदान पूरा हो चुका है और शेष राज्यों में मतदान जारी है।
मतदान के दौरान हुए सर्वेक्षणों से पता चलता है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन विजेता के रुप में उभर रहे हैं।
जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी में बात इतनी साफ़ नहीं है। वहाँ बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के बीच काँटे का मुक़ाबला दिखाई दे रहा है।
मंगलवार राष्ट्रपति चुनाव के लिए सबसे अहम दिन था और इसे सुपर ट्यूसडे कहा गया था क्योंकि इसी दिन दोनों प्रमुख पार्टियों के कोई 42 प्रतिशत प्रतिनिधि या डेलीगेट चुने जाने हैं।
इन प्रतिनिधियों का चुनाव उम्मीदवारों को मिले मतों के प्रतिशत के आधार पर होता है।
हर राज्य में चुने जाने वाले दोनों पार्टियों के प्रतिनिधि बाद में औपचारिक रुप से अपनी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगे।
मैक्केन आगे
आरंभिक अनुमानों के आधार पर कहा जा रहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के जॉन मैक्केन न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कनेक्टिकट और डेलावेयर राज्यों में विजेता बनकर उभर रहे हैं।
न्यूयॉर्क शहर से ही रिपब्लिकन पार्टी के 87 प्रतिनिधि चुनकर आते हैं जबकि बाक़ी राज्यों से 97 प्रतिनिधि चुनकर आएँगे। वैसे मैक्केन के इलिनॉइस राज्य में जीतने की भी संभावना व्यक्त की गई है।
मैक्केन के निकटतम प्रतिद्वंद्वी मिट रॉमनी हैं जो अपने गृहराज्य मैसाच्युसेट्स में जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
माइक हकबी को तीन राज्यों में जीत का दावेदार बताया गया है।
हिलेरी का संघर्ष
उधर डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जब अनुमानों की घोषणा शुरु हुई तो बराक ओबामा के दो बड़े राज्यों में जीत की संभावानाओं की घोषणा हुई।
एक उनका अपना गृहराज्य इलिनोइस और दूसरा जॉर्जिया।
ओबामा और हिलेरी
ओबामा और हिलेरी शुरुआती दौर से ही बराबरी का संघर्ष कर रहे हैं
जॉर्जिया में अफ़्रीकी-अमरीकियों की संख्या काफ़ी है और अनुमान लगाया जा रहा था कि वे ओबामा को ही चुनेंगे। लेकिन एक अनुमान यह भी था कि स्थिति कहीं साउथ कैरोलाइना की तरह न हो जाए।
साउथ कैरोलाइना में भी अफ़्रीकी-अमरीकी बड़ी संख्या में हैं लेकिन उनमें से सिर्फ़ 24 प्रतिशत ने ओबामा के पक्ष में मतदान किया था। जॉर्जिया में उनके पक्ष में 43 प्रतिशत के आने की संभावना जताई गई है।
लेकिन इन अनुमानों के बाद हिलेरी क्लिंटन संघर्ष करती हुई आगे आते दिखाई दीं।
ओकलाहामा, और अरकन्सास में हिलेरी क्लिंटन की जीत की संभावनाएँ जताई गई है। अनुमान है कि वे न्यूयॉर्क और मैसाच्युसेट्स में भी जीतेंगीं।
वॉशिंगटन में बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय के अनुसार अब तक के अनुमानों के अनुसार दोनों डेमोक्रेट उम्मीदवारों के चार-चार राज्यों में जीत के आसार बताए गए हैं। यानी टक्कर काँटे की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment