Tuesday, March 11, 2008

लाहौर में दो धमाकों में 12 मारे गए, कई घायल

पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक बड़ा धमाका हुआ है और पुलिस के अनुसार कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की ख़बर है।

लाहौर में ही एक और धमाका भी हुआ है लेकिन फ़िलहाल उसके बारे में विस्तृत जानकारी आ रही है।

पहला धमाका केंद्रीय पुलिस के कार्यालय की इमारत के पास हुआ है और इस घटना में अनेक लोग घायल भी हुए हैं।

इमारत में लगी आग

पाकिस्तान के सरकारी टीवी ने क्षतिग्रस्त इमारत और जलती हुई कारों की तस्वीरें दिंखाई हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी तारीक़ साईद ने समाचार एजेंसी रॉएटर्स को बताया, "इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त है और वहाँ से आग की लपटें उठ रही हैं। इमारत से शव निकाले जा रहे हैं और मैनें पाँच शवों को देखा है।"


इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त है और वहाँ से आग की लपटें उठ रही हैं। इमारत से शव निकाले जा रहे हैं और मैनें पाँच शवों को देखा है।

एक प्रत्यक्षदर्शी

ग़ौरतलब है कि पिछले हफ़्ते भी लाहौर में नौसेना के कॉलेज के पास हुए एक आत्मघाती हमले में चार लोग मारे गए थे और 14 घायल हुए थे।

महत्वपूर्ण है कि लाहौर में धमाके होना कोई आम बात नहीं है हालाँकि वहाँ इस साल जनवरी में हाई कोर्ट की इमारत के पास धमाका हुआ था जिसमें 19 लोग मारे गए थे।

No comments: