Tuesday, May 13, 2008

चीन: भूकंप में मृतकों की संख्या 10 हज़ार तक पहुँची

चीन में सोमवार को आए भूकंप में लगभग 10 हज़ार लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक मिंयांज़ु शहर में ही कम से कम दस हज़ार लोग मलबे में दबे हुए हैं।

इसे चीन में पिछले 30 वर्षों आया सबसे भीषण भूकंप बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई।

माना जा रहा है कि भूकंप के कारण दक्षिण-पश्चिमी चीन में स्थित सिचुआन प्रांत में सैकड़ों लोग अब भी इमारतों के मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

उस क्षेत्र में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सोमवार की रात वहाँ भीषण वर्षा हुई है और हज़ारों लोगों को आपात स्थिति में बनाए गए अस्थायी शिविरों में रात गुज़ारनी पड़ी है।

भीषण तबाही और दिक्कतें

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चीन सरकार ने बड़े पैमाने पर राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। भूकंप प्रभावित इलाके में सेना भेजी जा रही है।

हालांकि प्रभावित लोगों तक राहत पहुँचा पाने में सरकार को बहुत दिक्कत पेश आ रही है क्योंकि कई जगहों पर सड़कें ध्वस्त हो गई हैं।


बचाव कार्य
हज़ारों की संख्या में या तो लोग घायल हैं या फिर अभी भी फंसे हुए हैं

भूकंप कितना भीषण था इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि दक्षिण-पूर्वी एशिया के कई हिस्सों में इसके झटके महसूस किए गए।

भूकंप के केंद्र रहे क्षेत्र में तो 80 प्रतिशत तक इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। इनमें स्कूल, अस्पताल और रासायनिक कारखाने भी हैं।

एक स्कूल की तीन मंज़िला इमारत पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है जिसमें भूकंप के वक्त नौ सौ बच्चे मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इन बच्चों में से 50 के मरने की पुष्टि हो गई है।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक तीन मंज़ली इमारत के मलबे में दबे बच्चे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे और बच्चों के माता-पिता बेसहारा खड़े देख रहे थे।

दो लड़कियों ने बताया कि वे इसलिए बच पाईं क्योंकि वे बाकी बच्चों से तेज़ भाग रही थीं।

माना जा रहा है कि बेचुआन प्रांत में करीब दस हज़ार लोग घायल हुए हैं। भीषण भूकंप की वजह से दूरसंचार व्यवस्था बुरी तरह बाधित हुई है।

मदद की अपील

चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने भूकंप से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने की अपील की है।

इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 से अधिक मापी गई और इसके झटके बीजिंग और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस किए गए।

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक भूकंप प्रभावित इलाक़े से काफ़ी तेज़ी से जानकारी मिल रही है और किसी भी आपदा को लेकर चीनी सरकारी मीडिया की ये सबसे तेज़ प्रतिक्रिया थी।

चीन में भूकंप आना आम बात है। मार्च में ही जिंगजियांग प्रांत में 7.2 तीव्रता वाला भूकंप आया था।

No comments: