कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है। मुख्य मुक़ाबला भाजपा, जेडीएस और कांग्रेस के बीच है।
पहले चरण में दक्षिण कर्नाटक के 11 ज़िले की 89 सीटों के लिए लगभग एक करोड़ 73 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं।
शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने लगभग 60 हज़ार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है।
इनके अलावा 18 हज़ार मतदान केंद्रों पर अधिकारियों का उड़न दस्ता लगातार निगाह रख रहा है।
पहले चरण में 953 उम्मीदवारों का भाग्य दाँव पर है जिनमें 440 निर्दलीय उम्मीदवार है।
दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 16 और 22 मई को होगा। मतगणना 25 मई को होगी।
मैसूर ज़िले में कांग्रेस जनाधार वापस लेने की कोशिश कर रही है। पिछले चुनाव में पार्टी ने यहाँ की 24 सीटों पर सफलता हासिल की थी।
लेकिन जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने 34 सीटों पर जीत हासिल कर सबको चौंका दिया था।
वोक्कालिगा बहुल इस इलाक़े में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अपना पाँव पसारने की कोशिश कर रही है।
राजधानी बंगलौर की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में शहर की बुनियादी संरचना मुख्य मुद्दा है।
मुद्दा
कांग्रेस और भाजपा राज्य में स्थायी सरकार देने का वादा कर जनता से वोट माँग रही है।
भाजपा ने बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया है
इन दोनों दलों के निशाने पर है जेडीएस। कांग्रेस और भाजपा का कहना है कि जिस तरह जेडीएस ने पिछले चुनाव के बाद गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया उसे देखते हुए इस पार्टी पर भरोसा करना ठीक नहीं होगा।
जेडीएस के पास कोई स्टार प्रचारक भी नहीं बचा है। उसके नेता एमपी प्रकाश, जीटी देवगौड़ा, बीएन बच्चेगौड़ा और 58 विधायकों में से लगभग आधे ने पार्टी से किनारा कर लिया है।
इन नेताओं का आरोप है कि एचडी देवगौड़ा ने जेडीएस को पारिवारिक पार्टी बना कर रख दिया है।
अधिकतर सीटों पर बहुकोणीय संघर्ष होने की संभावना है लेकिन कई सीटों पर कांग्रेस-भाजपा और कांग्रेस-जेडीएस के बीच सीधा मुक़ाबला है।
मांड्या और हासन में कांग्रेस-जेडीएस के बीच सीधा मुक़ाबला है जबकि भाजपा अन्य क्षेत्रों में कांग्रेस को चुनौती देती नज़र आ रही है।
पहले चरण में जिन नेताओं के भाग्य का फ़ैसला होना है उनमें एचडी देवगौड़ा के दोनों बेटे एचडी कुमारस्वामी और एचडी रेवन्ना शामिल हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी रामनगरम सीटे से पिछला चुनाव जीते थे लेकिन इस बार उनका मुक़ाबला रामकृष्ण हेगड़े की बेटी ममता निचानी से है।
भाजपा ने बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रुप में पेश किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment