भारत-पाकिस्तान के बीच मंगवलार से एक बार फिर बातचीत शुरू होने जा रही है।
भारतीय विदेश सचिव शिवशंकर मेनन चौथे दौर की समग्र वार्ता के लिए सोमवार को पाकिस्तान रवाना हो रहे हैं।
मंगलवार को उनकी बातचीत पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर के साथ होगी। इसके बाद दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बातचीत होगी।
बातचीत के एजेंडे में आतंकवाद, जम्मू और कश्मीर, सियाचिन, सरक्रीक, शांति और सुरक्षा, तुलबुल परियोजना, आर्थिक एवं व्यावसायिक संबंध और सांस्कृतिक आदान प्रदान शामिल हैं।
शिवशंकर मेनन ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' भारत पाकिस्तान के साथ जम्मू कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन बातचीत की प्रक्रिया की सफलता के लिए शांति का माहौल ज़रूरी है।''
विदेश मंत्रियों की वार्ता
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार बातचीत में हुई प्रगति की समीक्षा के लिए बुधवार को विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाक़ात करेंगे।
भारत पाकिस्तान के साथ जम्मू कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन बातचीत की प्रक्रिया की सफलता के लिए शांति का माहौल ज़रूरी है।
शिवशंकर मेनन, भारतीय विदेश सचिव
ये बातचीत 2004 में शुरू हुई थी लेकिन पाकिस्तान में राजनीतिक अशांति के कारण ठप्प पड़ी हुई थी।
दोनों पक्षों ने पिछले साल अक्टूबर में समग्र बातचीत के तहत आठ मुद्दों पर बातचीत की थी।
आगामी बैठक में दोनों पक्ष चौथे दौर के तहत सभी आठ मुद्दों पर हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और पांचवें दौर की बातचीत का कार्यक्रम तय करेंगे।
ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी के पदभार संभालने के तुंरत बाद मनमोहन सिंह ने उन्हें टेलीफ़ोन कर बधाई दी थी।
भारतीय प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई थी कि प्रधानमंत्री गीलानी द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों बेनजीर भुट्टो, नवाज शरीफ़ और राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की पहल को और आगे बढ़ाएंगे।
भारतीय प्रधानमंत्री ने शांति प्रक्रिया को तेज़ करने और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की बात कही थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment