भारत के विदेश सचिव शिवशंकर मेनन मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर के साथ चौथे दौर की बातचीत करेंगे।
इसके अगले दिन दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बातचीत होगी।
बातचीत के एजेंडे में आतंकवाद, सीमा पर गोलीबारी, जम्मू और कश्मीर, सियाचिन, सरक्रीक, शांति और सुरक्षा, आर्थिक एवं व्यावसायिक संबंध और सांस्कृतिक आदान प्रदान शामिल होने की उम्मीद है।
भारत पाकिस्तान के साथ जम्मू कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन बातचीत की प्रक्रिया की सफलता के लिए शांति का माहौल ज़रूरी है।
शिवशंकर मेनन, भारतीय विदेश सचिव
शिवशंकर मेनन ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' भारत पाकिस्तान के साथ जम्मू कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन बातचीत की प्रक्रिया की सफलता के लिए शांति का माहौल ज़रूरी है।''
विदेश मंत्रियों की वार्ता
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार बातचीत में हुई प्रगति की समीक्षा के लिए बुधवार को विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाक़ात करेंगे।
भारत को आतंकवाद को लेकर अपनी बात स्पष्ट रूप से रखने की ज़रूरत है। साथ ही वार्ता को आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।
जी पार्थसार्थी, पूर्व भारतीय राजनयिक
पूर्व भारतीय राजनयिक जी पार्थसार्थी नेें कहा,'' भारत को आतंकवाद को लेकर अपनी बात स्पष्ट रूप से रखने की ज़रूरत है। साथ ही वार्ता को आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।''
उनका कहना था कि ये भी देखे जाने की ज़रूरत है कि नई सरकार की नीतियाँ क्या हैं।
ग़ौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत 2004 में शुरू हुई थी लेकिन पाकिस्तान में राजनीतिक अशांति के कारण ठप्प पड़ी हुई थी।
दोनों पक्षों ने पिछले साल अक्टूबर में समग्र बातचीत के तहत आठ मुद्दों पर बातचीत की थी।
आगामी बैठक में दोनों पक्ष चौथे दौर के तहत सभी आठ मुद्दों पर हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और पांचवें दौर की बातचीत का कार्यक्रम तय करेंगे।
Tuesday, May 20, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment